कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शिक्षकों और अन्य पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित
शिक्षिकाओं की भर्ती के लिए मांगे गए आवेदन, नौकरी पाने की खुली राहें
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

महिला सशक्तिकरण और शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, गोण्डा जनपद के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में शिक्षकों और अन्य पदों पर संविदा आधारित नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गोण्डा, अतुल कुमार तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत, शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए विभिन्न रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों में पूर्णकालिक शिक्षिका, अंशकालिक शिक्षिका, उर्दू शिक्षिका, सहायक रसोईयां और चौकीदार शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 5 नवंबर 2024 तक खुली रहेगी, और अभ्यर्थियों से केवल पंजीकृत डाक के माध्यम से आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

शिक्षा में गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए, समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत यह भर्ती प्रक्रिया नियमानुसार संचालित की जा रही है। रिक्त पदों का विस्तृत विवरण और आवेदन पत्र का प्रारूप जिला गोण्डा की आधिकारिक वेबसाइट gonda.nic.in पर उपलब्ध है, साथ ही यह जानकारी जिलाधिकारी कार्यालय, मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय और अन्य सरकारी कार्यालयों के सूचना पट्टों पर भी प्रदर्शित की गई है।

पदों की विस्तृत जानकारी और मानदेय

1. पूर्णकालिक शिक्षिका:

योग्यता: संबंधित विषय में स्नातक और उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण।

विषय: हिंदी, विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, कला और काफ्ट, कम्प्यूटर आदि।

मानदेय: ₹24,200 प्रति माह

आयु सीमा: 25 से 45 वर्ष

2. अंशकालिक शिक्षिका:

योग्यता: प्रशिक्षित स्नातक और विषय विशेष का ज्ञान।

विषय: स्काउट गाइड, शारीरिक शिक्षा, कम्प्यूटर आदि।

मानदेय: ₹12,181 प्रति माह

आयु सीमा: 25 से 45 वर्ष

3. उर्दू शिक्षिका:

योग्यता: बीए उर्दू विषय से स्नातक, बीएड/एलटी या समकक्ष प्रशिक्षण उपाधि।

मानदेय: ₹13,200 प्रति माह

आयु सीमा: 25 से 45 वर्ष

4. सहायक रसोईयां:

योग्यता: न्यूनतम कक्षा 8 उत्तीर्ण।

मानदेय: ₹6,433 प्रति माह

आयु सीमा: 25 से 45 वर्ष

5. चौकीदार:

योग्यता: कक्षा 8 उत्तीर्ण।

मानदेय: ₹7,147 प्रति माह

आयु सीमा: 25 से 45 वर्ष

महिलाओं के लिए विशेष अवसर:

इस भर्ती प्रक्रिया में महिला अभ्यर्थियों को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। पूर्णकालिक शिक्षिका, लेखाकार, मुख्य रसोईयां और सहायक रसोईयां के पद केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए ही आरक्षित हैं। चयनित महिला अभ्यर्थियों के लिए विद्यालय परिसर में निवास करना अनिवार्य होगा। यह प्रावधान महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया है।

आवेदन और चयन प्रक्रिया:

शैक्षिक योग्यता और अनुभव के आधार पर आवेदन पत्र जमा करने के लिए 5 नवंबर 2024 तक का समय दिया गया है। आवेदन केवल पंजीकृत डाक के माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे और अन्य माध्यमों से भेजे गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रत्येक आवेदन के साथ स्वयं प्रमाणित दस्तावेजों की छायाप्रति अनिवार्य है। इसके अलावा, प्रत्येक आवेदक को 42 रुपये के डाक टिकट लगे हुए दो लिफाफे भी संलग्न करने होंगे, जिन पर अभ्यर्थी का नाम और पता स्पष्ट लिखा हो।

चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए, सभी आवेदन जिला स्तरीय चयन समिति के सामने प्रस्तुत किए जाएंगे, जिनका निर्णय अंतिम और मान्य होगा। यह भी सुनिश्चित किया गया है कि नियुक्त किए गए कर्मचारियों का वार्षिक मूल्यांकन होगा, जिसके आधार पर संविदा का नवीनीकरण किया जाएगा।

क्या बोले विभागीय अफसर :

बालिका शिक्षा समन्वयक रक्क्षंदा सिंह ने बताया, “कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में यह भर्ती प्रक्रिया बालिकाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की जा रही है। हमारी प्राथमिकता योग्य और प्रशिक्षित महिला शिक्षिकाओं का चयन करना है, ताकि ये बालिकाएं सशक्त होकर अपने जीवन में आगे बढ़ सकें। साथ ही, हमने इस बार रसोई और चौकीदार जैसे पदों पर भी महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए विशेष अवसर दिए हैं, ताकि हर स्तर पर महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले।”

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने कहा, “यह भर्ती प्रक्रिया केवल शिक्षकों के चयन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि यह उन बालिकाओं के भविष्य को उज्जवल बनाने का अवसर भी है, जो शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़कर आत्मनिर्भर बनना चाहती हैं। इसके साथ ही, हम शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यालयों के अनुशासन को और मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सभी नियुक्तियां पूरी पारदर्शिता के साथ होंगी।”

महत्वपूर्ण तिथियां:

आवेदन की अंतिम तिथि: 5 नवंबर 2024, सायं 5 बजे तक

वेबसाइट: gonda.nic.in

नोट: नियुक्तियां माननीय उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिकाओं के निर्णय के अधीन होंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *