BLO कार्य से शिक्षामित्रों को मिले राहत, मानदेय भुगतान की मांग को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
BLO कार्य से सप्ताह में तीन दिन छूट की मांग, अन्यथा बहिष्कार की चेतावनी

गोंडा।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले शिक्षामित्रों ने BLO कार्य से राहत और 2021 के पंचायत चुनाव में किए गए कार्यों का मानदेय दिलाए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को उप जिलाधिकारी तरबगंज को ज्ञापन सौंपा। संघ के जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडे के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में स्पष्ट रूप से चेताया गया कि यदि मांगे पूरी नहीं की गईं तो शिक्षामित्र BLO कार्य का बहिष्कार करेंगे।

ज्ञापन में कहा गया है कि वर्ष 2021 के पंचायत चुनाव में शिक्षामित्रों ने BLO का कार्य जिम्मेदारी से निभाया, लेकिन अभी तक उसका मानदेय नहीं दिया गया है। इसके साथ ही मौजूदा समय में BLO के कार्य के कारण शिक्षामित्रों को विद्यालय से बाहर जाना पड़ता है, जिस कारण उन्हें गैरहाजिर भी कर दिया जाता है। ऐसे में सप्ताह में तीन दिन BLO कार्य और शेष तीन दिन विद्यालय में शिक्षण कार्य की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित न हो और BLO का कार्य भी व्यवस्थित ढंग से किया जा सके।

इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षामित्र मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से
दीपचंद्र मिश्र (ब्लॉक अध्यक्ष), जगदीश त्रिपाठी, अशोक पाण्डेय, राम नारायण शर्मा, अजय कुमार तिवारी, शिव मूर्ति शुक्ला, गोपेश तिवारी, संतोष मिश्रा, राम नाथ सिंह, अशोक यादव, धनपत सोनी, शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी, नंद किशोर यादव, अवधेश मौर्य, जाकिर हुसैन, सुभाष सिंह, हनुमान प्रसाद, नंद कुमार पाण्डेय, वेद प्रकाश तिवारी, अमर नाथ वर्मा, मुकेश कुमार, वशिष्ठ मुनि मिश्र, चंद्र शेखर यादव, स्नेहलता चतुर्वेदी, इंद्राज यादव, विनायक उपाध्याय (बेलसर), राकेश प्रसाद सिंह, लल्लू राम गौतम, सुधा तिवारी, कृपाराम, राम गोविंद मिश्रा, रमेश मिश्रा, दूध नाथ आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *