जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी ने किया संप्रेक्षण गृह गोंडा का निरीक्षण, किशोरों की शिक्षा व्यवस्था पर दिया जोर
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) श्री अतुल कुमार तिवारी ने राजकीय संप्रेक्षण गृह गोंडा का निरीक्षण करते हुए वहां रह रहे किशोरों की शैक्षिक व्यवस्था का गहन अध्ययन किया। निरीक्षण के दौरान श्री तिवारी ने किशोरों की शैक्षिक गुणवत्ता और शिक्षण प्रक्रिया का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी किशोरों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान की जा रही है और उनका समग्र विकास हो रहा है।
श्री तिवारी ने शिक्षकों से मुलाकात कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे किशोरों के मानसिक, शैक्षिक और सामाजिक विकास पर विशेष ध्यान दें और नवीन शिक्षण विधियों का उपयोग करें ताकि शिक्षा अधिक रोचक और प्रभावी हो सके।
निरीक्षण के दौरान बीएसए ने किशोरों से भी संवाद किया और उनकी शैक्षिक प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने किशोरों को प्रेरित किया कि वे अनुशासन और गंभीरता के साथ अपनी पढ़ाई करें। श्री तिवारी ने कहा कि शिक्षा उनके भविष्य की कुंजी है और यह उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
शिक्षण सामग्री और संसाधनों की समीक्षा और अद्यतन पर विशेष जोर देते हुए बीएसए ने शिक्षकों को निर्देशित किया कि किसी भी किशोर को शिक्षा के क्षेत्र में पीछे न छोड़ा जाए। उन्होंने शिक्षकों और संप्रेक्षण गृह प्रशासन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शिक्षा प्रणाली की गुणवत्ता को निरंतर बेहतर बनाने के लिए ऐसे निरीक्षण भविष्य में भी नियमित रूप से होते रहेंगे।



