प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
गोण्डा।कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के राज्य स्तरीय खेलों के पूर्व स्टेट चयन ट्रायल के लिए जिले से 20 खिलाड़ियों को गुरुवार को बीएसए प्रेम चंद यादव ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
बीएसए ने बताया कि टीम स्टेट चयन ट्रायल में चयनित होने के बाद प्रतिनिधित्व करेगी। बालिका शिक्षा समन्वयक रक्क्षन्दा सिंह ने बताया कि टीम के साथ शिक्षिकाओं का दल भेजा गया है, 20 बच्चियों को भेजा गया है। टीम में कबड्डी के लिए झंझरी से कोमल, तरबगंज से प्रिंसी, नवाबगंज से अर्पिता व निधि, हलधरमऊ से रिजवाना, इटियाथोक से रोशनी,बेलसर से कमलेश को चुना गया है। बैडमिंटन के लिए नवाबगंज से नंदिनी, मुजेहना से निशा, करनैलगंज से रुपाली, झंझरी से सिमरन, बेलसर से अनसुईया को चुना गया है। खो खो में नवाबगंज से मोहिनी, हलधरमऊ से संजना, कटरा से गुलफिश, मनकापुर से आशा, मुजेहना से रोशनी, छपिया से महिमा, वनग्राम महेशपुर से अमीना बानो को चुना गया है। टीम व्यायाम शिक्षक संजय सिंह, प्रियंका सिंह व कुसुम शुक्ला के साथ भेजी गई है।



