बीजेपी के सदस्यता अभियान पर कॉग्रेस प्रवक्ता ने उठाए सवाल
कॉग्रेस प्रवक्ता शिव कुमार दुबे ने कहा उन्हें ही किसी ने खुद ही बना डाला बीजेपी का सदस्य
भाजपा में सदस्य बनाने को फर्जीवाड़ा क़रार देते हुए कॉग्रेस प्रवक्ता दुबे ने की भाजपा जिलाध्यक्ष से कार्रवाई करने की मांग
बीजेपी के सदस्यता अभियान पर फर्जीवाड़े के आरोप, कांग्रेस प्रवक्ता ने की जांच की मांग
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्यता अभियान पर कांग्रेस प्रवक्ता शिवकुमार दुबे ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें बिना उनकी सहमति के भाजपा का सदस्य बना दिया गया, जबकि वे खुद जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता हैं। दुबे ने इस मामले को “फर्जीवाड़ा” करार देते हुए भाजपा के जिला अध्यक्ष से जांच और अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।
दुबे ने कहा, “मेरी फोटो का इस्तेमाल कर मुझे भारतीय जनता पार्टी का सदस्य दिखाया जा रहा है, जबकि मैं कांग्रेस का सक्रिय पदाधिकारी हूं। यह साफ तौर पर भाजपा के सदस्यता अभियान में हो रहे अनियमितताओं की ओर इशारा करता है।”
उन्होंने भाजपा की सदस्यता प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि इस प्रकार के कृत्य से पार्टी की विश्वसनीयता पर आंच आ रही है और यह दिखाता है कि भाजपा में सदस्यता अभियान किस तरह संचालित हो रहा है। कांग्रेस प्रवक्ता ने मांग की कि इस मामले में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।



