*प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता*
Gonda News ::
सोमवार को कम्पोजिट विद्यालय सोनबरसा बक्सरा आज्ञाराम में गठित बीरबल साहनी विज्ञान क्लब सोनबरसा के बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ के तहत लैंड माइंस स्टेथोस्कोप व साउंड सिस्टम निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्र विशाल वर्मा, दूधनाथ, शिवम् विश्वकर्मा व दीपक ने मिलकर साउंड सिस्टम का निर्माण किया।
स्टेथोस्कोप का निर्माण छात्र दीपक प्रजापति,अमन कुमार, सूरज यादव ने पाइप, गुब्बारा, कीप आदि की मदद से किया। खास बात यह रही कि यह सिस्टम वास्तव में कार्य कर रहा था। एक बच्चे को दौड़ाया गया व बाल वैज्ञानिकों द्वारा निर्मित स्टेथोस्कोप कान में लगाने पर धक्क धक्क की आवाज साफ साफ सुनाई दे रही थी।
इसके साथ ही बच्चों ने स्वानिर्मित लैंड माइंस का प्रयोग करके दिखाया। छात्र शिवम् विश्वकर्मा, आकाश वर्मा, विनोद, अजीत, विशाल, अंकित मौर्य आदि ने डीसीएम, ट्रक आदि का निर्माण उसे बैटरी द्वारा चला कर दिखाया। कल्ब समन्वयक बलजीत सिंह कनौजिया ने बताया कि इन बच्चों को प्रतिदिन कुछ नया करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं। इस अवसर पर शिक्षक शताब्दी वर्मा, अरुण कुमार सिंह, सुरेश कुमार, अमर ज्योति, पूनम यादव, अनुराधा मिश्रा आदि ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया।



