समग्र शिक्षा के अंतर्गत विद्यालय मे अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की आवश्यकता के अनुरूप सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु बच्चों का किया गया परीक्षण*
गोंडा:ब्लाक संसाधन केंद्र कटराबाजार, जनपद – गोण्डा के प्रांगण में परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत 06 – 14 आयुवर्ग के दिव्यांग, मूक बधिर (वाक श्रवण), बौद्धिक अक्षमता, दृष्टि बाधित बच्चों के साथ साथ अस्थि दिव्यांगता से प्रभावित बच्चों के लिए *बेसिक शिक्षा विभाग एवं एलिम्को, कानपुर* के संयुक्त तत्वाधान में उपस्कर एवं उपकरण मापन कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप का आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव जी के निर्देशन में किया गया। सम्पूर्ण कार्यक्रम जिला समन्वयक समेकित शिक्षा राजेश कुमार सिंह की देखरेख में संपन्न हुआ। मापन शिविर का शुभारम्भ खण्ड शिक्षा अधिकारी कटराबाजार सीमा पाण्डेय व जिला समन्वयक राजेश सिंह द्वारा किया गया।
कटराबाजार मे आयोजित मापन शिविर मे कुल 75 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया, जिनमे से 62 दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, रोलेटर, हियरिंग ऐड, कैलिपर्स, ब्रेल किट, स्मार्ट केन आदि हेतु पात्र पाया गया। इसी प्रकार दिनांक 12 अगस्त को ब्लॉक संसाधन केंद्र दर्ज़ीकुआँ, गोण्डा मे आयोजित कैंप मे कुल 275 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमे से 217 दिव्यांग बच्चों को ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, रोलेटर, हियरिंग ऐड, कैलिपर्स, ब्रेल किट, स्मार्ट केन आदि हेतु पात्र पाया गया।
इस कैंप में खंड शिक्षा अधिकारी सीमा पाण्डेय, जिला समन्वयक राजेश सिंह, एलिम्को टीम के अशोक प्रताप सिंह (ऑडियोलॉजिस्ट), नरेंद्र कुमार p&o हसनैन खान तथा डाटा मैन ज्ञानेंद्र यादव के साथ साथ अध्यापक रवि तिवारी, रामचंद्र तिवारी, महेश्वर बक्स सिंह के साथ साथ स्पेशल एजुकेटर संजय पाण्डेय, विनय सिंह, सुनीत मिश्रा, अनिमेष, विजय, पुलकित के साथ साथ यूनिसेफ़ के गणेश गुप्ता आदि ने उपस्थित रहकर कैंप में दिव्यांग बच्चों का सहयोग किया। विकास खण्ड झंझरी मे संस्तुत उपकरण दिनांक 01 नवम्बर 2023 तथा विकास खण्ड कटराबाजार मे संस्तुत उपकरण 02 नवंबर 2023 को शिविर लगाकर वितरित किया जायेगा। इसी क्रम मे दिनांक 16 अगस्त 2023 को BRC छपिया (मसकनवा) मे परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है।



