*प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता*
हम निपुण, तो प्रदेश निपुण
Gonda News :
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश के क्रम में आज शुक्रवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय बालपुर प्रथम में *विश्व आपदा जोखिम न्यूनीकरण दिवस* मनाया गया। इस दौरान आग लगने पर कैसे अग्निशामक यन्त्र के द्वारा आग को बुझाया जाता है आदि को लेकर बच्चों को ट्रेनिंग भी दी गई। एआरपी राखाराम गुप्ता, और विद्यालय की प्रधानध्यापिका सरोज यादव जी के द्वारा बच्चों को प्रैक्टिकल करके दिखाया गया। इसके बाद बच्चों के द्वारा भी सफलतापूर्वक आग को बुझा कर दिखाया गया। बच्चों को बाढ़, भूकम्प आने पर बचाव के ट्रिक को करके समझाया गया। इस दौरान विद्यालय में विक्रमशिला से विवेक सिंह के द्वारा बच्चों को गैस सिलिण्डर के द्वारा आग लगने पर भीगे बोरे आदि के माध्यम से आग को बुझाने की बात बच्चों को बताई गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय बालपुर प्रथम एक आदर्श विद्यालय के रूप परिवर्तित हो गया है, जहाँ शतप्रतिशत बच्चे नियमित स्कूल यूनिफॉर्म में उपस्थित होते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे है। विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका श्रीमती अरुणा द्विवेदी, श्रीमती बीना श्रीवास्तव, श्रीमती रजनी सिंह आदि सभी उपस्थित रहकर शिक्षण कार्य कर रहे थे। कक्षा 8 के बच्चों को बल और दाब संबंधी प्रकरण पर टीएलएम के माध्यम से समझ विकसित करते हुए राष्ट्रीय आविष्कार अभियान तथा आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा को लेकर बच्चों को टिप्स भी दिया।



