गोण्डा, संवाददाता। जिले में अवैध खनन का मामला एक बार फिर सामने आ गया है। अवैध खनन को लेकर तरबगंज तहसील में एनजीटी की टीम ने वर्ष 2016 में निरीक्षण किया था। नवाबगंज क्षेत्र के चकरसूल, कल्याणपुर आदि में खनन के नियमविरुद्ध मामले सामने आए थे। जिसमें करोड़ों रुपये का जुर्माना मोहम्मद हाफिज आदि पर प्रत्यारोपित किया गया था। 2017 के बाद सुप्रीमकोर्ट से स्टे आर्डर लाकर खनन माफिया एक बार फिर से अलग अलग जिलों में कारोबार करने चले गए।
खनन करने वालों ने नवाबगंज के कुछ गांव के भीतर की जमीन को खोखला बना डाला था। जांच करने आई टीम ने पाया था कि मशीनों के माध्यम से खनन को अंजाम दिया गया। जिसमें रेलवे लाइन केकिनारे के खनन को और भी गंभीर प्रकरण माना जा रहा था।
अभी हाल में ही खनन इंस्पेक्टर हो चुके हैं निलम्बित : अभी हाल में ही खनन इंस्पेक्टर चन्द्र प्रकाश को निलम्बित कर दिया गया था। अब जिले में दूसरे खनन इंस्पेक्टर को तैनाती दी गई है।
एनजीटी के नए आदेश से बढ़ा मामला : एनजीटी ने जिले में खनन की जांच कराने का आदेश दिया है। शिकायत पर ओवरलोडिंग वाले खनन के खनिज लादकर जाने वाले ट्रकों व ट्रालियों से पुल व सड़कों के खराब होने का हवाला भी शिकायत में की गई थी। डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि नए मामले में जांच की जाएगी। वहीं पुराने पड़े मामलों की पैरवी भी की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *