बोर्ड परीक्षा: जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया सघन निरीक्षण, 11986 में से 11838 छात्र-छात्राओं ने दी प्रयोगात्मक परीक्षा

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा। माध्यमिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत बोर्ड परीक्षाओं को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए आज 11 फरवरी को जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचन्द्र द्वारा कई विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जीजीआईसी गोंडा, एजाज इंटर कॉलेज खोरहंसा, सरस्वती बाल विद्या मंदिर बनवरिया और विवेकानंद इंटर कॉलेज झरझरी सहित कई अन्य विद्यालयों की प्रयोगशालाओं और भौतिक सुविधाओं की जांच की गई।

आज जनपद के कुल 343 विद्यालयों में से 128 विद्यालयों में प्रयोगात्मक परीक्षाएँ संपन्न कराई गईं, जिसमें 12 जनपदों से आए परीक्षकों द्वारा परीक्षा का संचालन किया गया। कुल 11986 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 11838 ने प्रयोगात्मक परीक्षा में भाग लिया।

निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों को आवश्यक भौतिक सुविधाओं, प्रयोगशालाओं की क्रियाशीलता और उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए, ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

जीजीआईसी में डीआईओएस डा. रामचन्द्र, प्रधानाचार्या गीता त्रिपाठी, प्रवक्ता आरएल पांडेय

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *