“ब्लॉक आपके द्वार” कार्यक्रम में सुनी गईं ग्रामीणों की समस्याएँ, सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा, 18 फरवरी 2025 – विकास खंड कटरा बाजार के अंतर्गत ग्राम पंचायत खेमपुर में मंगलवार को “ब्लॉक आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने प्रतिभाग किया। इस दौरान ग्रामीणों ने पानी की टंकी, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) सहित अन्य विकास संबंधी मुद्दे उठाए, जिन्हें अधिकारियों द्वारा गंभीरता से सुना गया।
सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, पेंशन योजनाएँ, आयुष्मान कार्ड, स्वच्छ भारत मिशन, तथा शिक्षा संबंधी विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने ग्रामीणों को इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने हेतु प्रोत्साहित किया।
प्रोजेक्ट्स का किया गया निरीक्षण
कार्यक्रम के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी ने एकत्रित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र, सामुदायिक शौचालय और आयुष्मान आरोग्य मंदिर, कटरा बाजार का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक शौचालय में समुचित साफ-सफाई पाई गई तथा केयरटेकर भी मौके पर उपस्थित मिलीं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय नियमित रूप से खुलता है और केयरटेकर अपनी जिम्मेदारियों का पालन कर रही हैं।
आयुष्मान आरोग्य मंदिर में डॉक्टर व वार्ड बॉय उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) को निर्देशित किया गया कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र का हस्तांतरण एवं संचालन शीघ्र किया जाए।
अधिकारियों की रही उपस्थिति
निरीक्षण के दौरान परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी), सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) सहित अन्य ब्लॉक कर्मी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा और सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुँचाया जाएगा।



