ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता में टॉप 10 बच्चों को पुरस्कृत किया गया
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

चौरी, 19 नवंबर 2024: राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन आज ब्लॉक संसाधन केंद्र परिसर, चौरी में खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) श्रवण कुमार तिवारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में कुल 135 बच्चों ने हिस्सा लिया। खंड शिक्षा अधिकारी श्रवण तिवारी ने बच्चों में वैज्ञानिक सोच और तर्कशीलता के विकास पर बल दिया।

प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप 5 बच्चों को विज्ञान किट, घड़ी, मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं, टॉप 10 बच्चों को विज्ञान प्रतियोगिता की पुस्तकें और स्टेशनरी किट प्रदान की गईं। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत लिखित परीक्षा और प्रश्न मंच के आधार पर अंजनी कुमार ओझा, विपिन विश्वकर्मा, निखिल, ऋषभ तिवारी और लक्ष्मी जायसवाल का चयन जनपद स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया गया।

इस आयोजन में डायट प्रवक्ता अमित मिश्रा, एआरपी विज्ञान राखाराम गुप्ता, अभयजीत सिंह, मनोज यादव और मोहम्मद इरफान ने पर्यवेक्षक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन हृदयेश आर्य और देवकी नंदन शुक्ल द्वारा किया गया। इस अवसर पर संजय कनौजिया, केके ओझा, अजय प्रजापति, नवीन पांडे, टीपी सिंह, अतुल कुमार तिवारी, श्याम नारायण चतुर्वेदी, जगजीवन, करन आर्य, राजेश जायसवाल और मनीष समेत कई शिक्षक और अभिभावक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *