शमीम मलिक मसौली संवादाता
बाराबंकी: थाना मसौली क्षेत्र के अमदहा गांव में भगवान गणेश की मूर्ति का कल्याणी नदी में विसर्जन किया गया, जहां विसर्जन करते समय लोगों के आंखों से अंशु निकल आए, जिस में गांव क्षेत्र के लोग भारी संख्या में शामिल हुए|
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अमदहा बलजीत सिंह, बालक राम, रंजीत यादव, अरविंद, रामकिशोर यादव, रामप्रताप यादव, शिवदीप यादव, नैनीलाल, राम सुरेश, जैसाराम यादव, उमेश यादव, लालजी गौतम, इंद्रेश, श्री राम मौर्य आदि लोग मौजूद रहे|



