श्रावण झूला शताब्दी समारोह सम्पन्न: शास्त्रीय संगीत और भजनों की सुमधुर गूंज से गूंजा गोण्डा
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोण्डा। चार दिवसीय श्रावण झूला शताब्दी समारोह रविवार देर रात शास्त्रीय संगीत की स्वरलहरियों, भजन, दादरा, ठुमरी और झूला ख्याल की सुमधुर प्रस्तुतियों के साथ हर्षोल्लासपूर्वक सम्पन्न हो गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन मंच पर लोक परंपरा और भारतीय शास्त्रीय संगीत का अनूठा संगम देखने को मिला, जिसमें देश के प्रतिष्ठित संगीत घरानों के दिग्गज कलाकारों ने प्रस्तुति दी।

समारोह में पंडित सूर्य कुमार दीक्षित, पं. ओंकारनाथ उपाध्याय, पं. शिवदयाल मिश्र, पं. सुरेन्द्र पाण्डेय, पं. राजकुमार मिश्र, पं. अरुणेश पाण्डेय, डॉ. प्रीती पाण्डेय, डॉ. ऋचा तिवारी, पं. पंकज शांडिल्य, पं. नारद आनंद, पं. अमोघ अनंत सहस्र बुद्धे, पं. राकेश मिश्र, पं. अध्यात्म पाण्डेय, पं. अनुज मिश्र जैसे ख्यातिप्राप्त कलाकारों ने अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

इस अवसर पर मूर्धन्य कलाकारों में मुकेश सिंह, मुन्ना सहारा, पंकज निगम, असीम अनुराग, प्रकाश गोस्वामी, तिलकराम, देवेन्द्र कुमार, गुड्डू कश्यप आदि की उपस्थिति भी समारोह को गरिमा प्रदान कर रही थी। वहीं वरिष्ठ साहित्यकारों में राणा प्रताप सिंह राही, प्रमोद नंदन, निलय मिश्र, सचिन और रामजी ने भी आयोजन की शोभा बढ़ाई।

समारोह में उपस्थित जनसमूह की संख्या सैकड़ों में रही, जो संगीत और संस्कृति के इस अनुपम संगम के साक्षी बने। आयोजन की सफलता पर संयोजिका प्रज्ञा पाठक ने सभी आगंतुकों, कलाकारों और श्रोताओं का आभार जताया।

उन्होंने विशेष रूप से वरिष्ठ पत्रकार पी. पी. यादव और डॉ. जी. सी. श्रीवास्तव का धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने इस भव्य आयोजन की सुंदर कवरेज कर देशभर में इसकी सांस्कृतिक झलक को पहुंचाया।

यह समारोह न केवल श्रावण मास की भक्ति भावनाओं को संजोने वाला रहा, बल्कि शास्त्रीय संगीत, साहित्य और लोक परंपरा के प्रति जनमानस में रुचि और श्रद्धा का संचार करने वाला भी सिद्ध हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *