भाजपा नेताओं ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणा पुरुष स्वर्गीय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस पर रविवार को जनपद के सभी मण्डल के बूथों पर दो मुखर्जी जी की याद में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संगोष्ठी हुई और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के इसी क्रम में बूथ संख्या 186 जिला कार्यालय जानकीनगर में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जिसके मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता के के श्रीवास्तव रहे वहीं संचालन अभियान संयोजक/ जिला उपाध्यक्ष अनुपम प्रकाश मिश्रा ने किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए केके श्रीवास्तव ने कहा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने राष्ट्र की अखंडता की रक्षा के लिए सुख और वैभव का त्याग करते हुए तथा मुस्लिम तुष्टिकरण का विरोध किया। तत्कालीन नेहरू मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के साथ ही साथ जम्मू कश्मीर की धारा 370 को हटाने के निमित्त अपने प्राणों का बलिदान किया/ श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से भारत की जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी, राजा बाबू गुप्ता, नीरज मौर्य, दीप पांडे, विद्याभूषण द्विवेदी, देवनारायण मिश्र आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान संतोष सिंह, नंदकिशोर नंदू, राजीव रस्तोगी, बीना राय, प्रिंस चौरसिया सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।



