26 दिसम्बर को आयोजित होगी गोष्ठी
शहीदी दिवस को लेकर भाजपा गुरुद्वारों से जुड़ी
Gonda News ::
समाज धर्म और राष्ट्र रक्षा हेतु सिख धर्म के दसवें गुरु गोविंद सिंह जी के चार सुपुत्रों ने आदम में साहस और धर्म और देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए बलिदान हो गए थे जिम दो साहिब जादो बाबा अजीत सिंह बाबा जुझार सिंह मुगल आक्रांताओं के विरुद्ध युद्ध लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए जबकि छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह एवं बाबा फतेह सिंह को अत्याचारी मुगल शासक औरंगजेब ने जीवित दीवार में चुनवा दिया था/ देश के सबसे प्रधानमंत्री ने इन वीर सपूतों की याद आगामी 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप मे राष्ट्रीय दिवस मनाने का फैसला किया है/ भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं अभियान प्रमुख अनुपम प्रकाश मिश्र ने बताया कि गोंडा के सभी 33 मंडल मे 26 दिसंबर को गोष्टी के माध्यम से साहिबजादों के सौर और बलिदान को याद किया जाएगा, इसी कड़ी में आज मालवीय नगर श्री गुरुद्वारा में पार्टी पदाधिकारी के साथ शबद कीर्तन सुना गया और प्रसाद ग्रहण किया गया/ इस अवसर पर मुख्य रूप से कमेटी के अध्यक्ष हरजीत सिंह छाबड़ा राजेंद्र सिंह छाबड़ा त्रिलोचन सिंह तरनजीत सिंह नीरज मौर्य सोनी सिंह रामगोपाल साहू रंजीत बाबा अर्जुन गुप्ता तेजपाल सिंह सलूजा आदि लोग उपस्थित रहे।



