मेंहदी लागी सोहनी थारे हत्थया में … पर खूब झूमे श्रद्धालु
मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है, करती है झूझंनू वाली मईया मेरा नाम हो रहा है … की गीतों ने बांधी समां
दादीजी का भादी मावस उत्सव के रंग में सराबोर हुए लोग
**दादी जी का भादी मावस उत्सव: श्रद्धालुओं ने झूमकर मनाया पर्व, गोण्डा के श्याम मंदिर में मंगल पाठ का आयोजन**
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोण्डा: ददुआ बाजार स्थित श्री श्याम मंदिर में भादी मावस उत्सव के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रविवार को इस उत्सव की शुरुआत मंगल पाठ से हुई, जिसे पहली बार गोण्डा के श्याम मंदिर में बनारस से आई मुख्य पाठ वाचिका पायल अग्रवाल ने प्रस्तुत किया।
पायल अग्रवाल ने भक्ति से ओतप्रोत भजनों की प्रस्तुति दी, जिनमें “मेंहदी लागी सोहनी थारे हत्थया में”, “जब से मैंने जय दादी कहना सीख लिया है”, “पालना में झूलना म्हारी राणी सती दादी”, “मेरा आप की कृपा से सब काम हो रहा है, करती है झूझंनू वाली मईया मेरा नाम हो रहा है” जैसे भजन शामिल थे। भजनों के दौरान उपस्थित महिला भक्तों ने पूरे उल्लास के साथ झूमकर नृत्य किया।
मंगल पाठ के मुख्य यजमान मुकेश नहारिया और अनीता नहारिया रहे, जबकि 13 विशिष्ट महिलाओं ने पीले रंग की साड़ी और चुनरी पहनकर इस पवित्र आयोजन में हिस्सा लिया। मंडे के प्रांगण में बाबा खाटू श्याम एवं श्री राणी सती दादी जी का दरबार भव्य श्रृंगार से सजाया गया था, जिसने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी।
इस आयोजन में श्री श्याम मंदिर महिला मंडल की अध्यक्ष सरोज अग्रवाल और अन्य महत्वपूर्ण सदस्यों सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट द्वारा किया गया, जिसमें ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेश भावसिंहका, सुशील पचेरिया, अनिल मित्तल, विमलेश सिंघल, घनश्याम ताजपुरिया, सीए पवन अग्रवाल और अन्य गणमान्य लोग भी शामिल हुए।
भादी मावस के इस पवित्र उत्सव ने सभी भक्तों के दिलों में एक अनोखी आस्था और श्रद्धा का संचार किया।



