अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर छात्र-छात्राओं को पुरुस्कार दिया गया
जिला पंचायत सभागार में समारोहपूर्वक हुआ कार्यक्रम का आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोण्डा। भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर बुधवार को जिला पंचायत सभागार में छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया गया। 18 से 25 दिसंबर तक आयोजित कार्यक्रमों के तहत कक्षा 8 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए “अटल जी एवं सुशासन” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता और स्नातक-परास्नातक के छात्रों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा, अटल जी के जीवन और उनकी कविताओं पर आधारित एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता भी आयोजित हुई।
लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण सभागार में किया गया, जिसके बाद जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए।
प्रतियोगिताओं के ये रहे विजेता जिन्हें मिला पुरस्कार
काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आराध्या मिश्रा, आचार्य नरेंद्र देव किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बभनान को मिला। द्वितीय स्थान एकता तिवारी छात्रा श्रीलाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोण्डा को, तृतीय स्थान छात्र अम्बुज भारतीय इंटर कॉलेज, कटरा बाजार को मिला। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवम तिवारी, कन्हैया लाल इंटर कॉलेज, गोण्डा को अर्जित हुआ। द्वितीय स्थान वंदना शुक्ला, तुलसी स्मारक इंटर कॉलेज, परसपुर को, तृतीय स्थान – मनोज वर्मा, राजकीय इंटर कॉलेज, गोण्डा को मिला।
भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मानसी कैलाश नाथ पांडेय, आचार्य नरेंद्र देव किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बभनान को मिला। द्वितीय स्थान आर्यन पाठक श्रीलाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज को मिला। तृतीय स्थान आनंद वर्मा आचार्य नरेंद्र देव किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय बभनान को मिला।
प्रतियोगिता के विजेताओं को क्रमशः ₹10,000, ₹5,000, और ₹2,500 तथा निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को ₹5,000, ₹3,000, और ₹2,000 के चेक प्रदान किए गए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा, मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह, सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ रामचंद्र और प्राचार्य प्रो रविंद्र कुमार पांडे ने विजेताओं को सम्मानित किया।
जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में अटल बिहारी वाजपेयी के विकास कार्यों और उनके जीवन के आदर्शों को रेखांकित किया। मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी ने अटल जी को राजनीति का अजातशत्रु बताया, जबकि एमएलसी अवधेश कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का उदाहरण देते हुए उनके योगदान को सराहा।
कार्यक्रम का संचालन वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष रेखा शर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रो बीपी सिंह, पुष्यमित्र मिश्र, मनोज कुमार मिश्र, अंकित मौर्य, राज कुमार माथुर, नंद कुमार शुक्ला, रोहित सिंह और आकाश दीप समेत विभिन्न कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।



