भूजल सप्ताह के पहले दिन chla वृहद जागरुकता अभियान
सरकारी भवनों में किया गया व्यापक प्रचार प्रसार
गाँव में टीम ने भूगर्भ जल के महत्त्व को समझाया
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
भूगर्भ जल विभाग द्वारा मंडलायुक्त कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, विकास भवन एवं सदर तहसील गोंडा में बैनर व पोस्टर के माध्यम से प्रचार प्रसार कर अभियान का सुभारंभ किया गया।
ग्राम पंचायत दिखलोल बस्ती विकास खंड इटियाथोक में पानी संस्थान गोंडा के साथ जागरूकता अभियान एवं रैली निकाली गई। इस जागरुकता कार्यक्रम में भूगर्भ जल विभाग के हाइड्रोलॉजिस्ट अजीत कुमार कन्नौजिया द्वारा आम जन मानस को जल की महत्व एवं जल संरक्षण तरीके भी बताए । हाइड्रोलॉजिस्ट भूगर्भ जल अधिनियम 2019 के विषय में भी चर्चा की , उन्होंने बताया कि इस अधिनियम के अंतर्गत आद्योगिक, वाणिज्यिक, सामूहिक ,कृषि एवं घरेलू भूजल उपभोक्ताओं को कूप के अनापत्ति प्रमाणपत्र/ पंजीकरण कराने का प्राविधान है ।



