Gonda News ::
राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त आदर्श शिक्षक राखाराम गुप्ता ने मध्य प्रदेश में पण्डित सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यवसायिक शिक्षा संस्थान में तीन दिवसीय कार्यशाला में प्रातिभाग किया। राखा राम को इस कार्यशाला में शामिल होने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव ने आदेश दिया था, उन्होंने बताया कि सचिव बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार राखाराम गुप्ता को जनपद से व्यावसायिक कार्यशाला में प्रतिभाग करने के लिए मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित पण्डित सुंदरलाल शर्मा केंद्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान भेजा गया था। यह संस्थान, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद तथा शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की एक इकाई के रूप में कार्य करता है। जहां पर 5 मार्च से लेकर 7 मार्च तक व्यावसायिक शिक्षा को लेकर कार्यशाला सम्पन्न ही गया है। इस कार्यशाला के उपरांत राज्य व जनपद में व्यावसायिक शिक्षा को लागू करने में सहायता मिलेगी।
राखाराम ने बताया कि कार्यशाला में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में बताये गए व्यावसायिक शिक्षा नीति को लागू करने के लिये लोकल स्तर पर हो रहे व्यवसाय को चिंहित करना तथा एक निश्चित रोडमैप तैयार करते हुए बच्चों तक ले जाना है। जिससे बच्चे जब पढ़कर विद्यालय से निकले तब उनके पास केवल मार्कशीट ही न रहे बल्कि बच्चा कोई न कोई स्किल सीख कर जाये और अपने जीवन को बेहतर कर सकें। केन्द्रीय व्यावसायिक शिक्षा संस्थान भोपाल के संयुक्त शिक्षा निदेशक दीपक पालीवाल जी के द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है।



