*ग्राम पंचायत अधिकारी को किया गया निलंबित*
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
*गोण्डा 09 जनवरी 2024* – जिले के विकासखंड पण्डरीकृपाल में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी को विगत दिनों ग्राम पंचायत खरहंटिया के ग्राम प्रधान से दस हजार रूपये रिश्वत लेते समय एंटी करप्शन टीम द्वारा गिरफ्तार कर नगर कोतवाली गोंडा में भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत विभिन्न मुकदमा दर्ज होने तथा कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के प्रकरण की जांच हेतु अपर जिला पंचायत राज अधिकारी गोंडा को जांच अधिकारी नामित किया गया है।



