देवीपाटन मंडल में दवाओं के अवैध बिक्री खिलाफ बड़ा अभियान: गोंडा में 10 मेडिकल स्टोर्स पर छापेमारी, दो स्टोर्स पर लगा प्रतिबंध
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News

गोंडा, 18 सितंबर 2024:

गोंडा जिले में दवाओं के अवैध विक्रय पर सख्त शिकंजा कसते हुए देवीपाटन मंडल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील के निर्देशानुसार एक संयुक्त टीम ने बुधवार को बड़े पैमाने पर छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में आर्यनगर और मल्लापुर बहराइच रोड के 10 प्रमुख मेडिकल स्टोर्स पर औचक छापेमारी की गई, जिसमें कुछ स्टोर्स पर अनियमितताएं सामने आईं।

सहायक आयुक्त औषधि देवीपाटन मंडल के निर्देशन में इस अभियान का नेतृत्व बलरामपुर के औषधि निरीक्षक आलोक त्रिवेदी और गोंडा की जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो ने किया। टीम ने उन मेडिकल स्टोर्स को निशाना बनाया जिनके बारे में शिकायतें मिली थीं कि वे नशीली दवाओं का अवैध विक्रय कर रहे हैं।

जांच के दौरान की गई कार्रवाई

जैसवाल मेडिकल स्टोर, राम मेडिकल एजेंसी, शुभम मेडिकल एजेंसी, खान मेडिकल स्टोर, गायत्री फार्मा, मीना मेडिकल एजेंसी, गणेश मेडिकल स्टोर, और दिवेदी मेडिकल स्टोर सहित कुल 10 स्टोर्स की गहन जांच की गई। इस छापेमारी के दौरान, आदित्य मेडिकल स्टोर और श्रीकृष्णा मेडिकल स्टोर पर 22/1/d के तहत फार्मासिस्ट के सत्यापन न होने के कारण तत्काल प्रभाव से क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी गई।

औषधियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए

अभियान के दौरान, टीम ने विक्रय के लिए प्रदर्शित औषधियों में से 4 दवाओं के नमूने संग्रहित किए, जिन्हें विस्तृत जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। इस कार्रवाई का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि मेडिकल स्टोर्स पर केवल वैध और मानक गुणवत्ता की दवाएं ही बेची जा रही हों।

नशीली दवाओं का विक्रय नहीं पाया गया

टीम को छापेमारी के दौरान अवैध रूप से नशीली दवाओं का विक्रय होता हुआ नहीं मिला, जो एक राहत भरी खबर है। हालांकि, संबंधित अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि नशीली और अवैध दवाओं की बिक्री पर निगरानी और सख्त की जाएगी।

अवैध दवाओं पर रोकथाम के लिए छापेमारी जारी रहेगी
जिला औषधि निरीक्षक राजिया बानो ने कहा कि यह अभियान सिर्फ शुरुआत है। नशीली और अवैध दवाओं की बिक्री पर पूरी तरह रोकथाम सुनिश्चित करने के लिए ऐसे छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेंगे। जनता की सुरक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए यह सख्त कदम उठाया गया है, ताकि किसी भी तरह की अनियमितता को रोका जा सके।

 देवीपाटन मंडल में नशीली और अवैध दवाओं के विक्रय पर सख्त नजर रखी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि इस प्रकार की छापेमारी से मेडिकल स्टोर्स के संचालन में पारदर्शिता बढ़ेगी और नियमों का पालन सुनिश्चित होगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *