प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता 

गोंडा: मंगलवार को कुम्हारी कला के लुप्त होते जा रहे उत्पादों को बढ़ावा देने व बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु तथा प्रदूषण मुक्त उत्पादों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड का गठन वर्ष 2018-2019 में किया गया, तथा उत्तर प्रदेश में कुम्हार परिवारों के बेहतर जीविकोपार्जन हेतु क्रियाकलापों व योजनाओं को संचालित किए जाने की व्यवस्था की गई। उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के तत्वावधान में देवीपाटन मंडल में मंडल स्तरीय माटीकला पुरस्कार योजना अंतर्गत उत्कृष्ट शिल्पियों को गांधी पार्क टाउन हॉल गोंडा में उनके द्वारा प्रदर्शित कलाकृतियों के आधार पर फाइनल आर्ट के विशेषज्ञों की गठित टीम द्वारा “सन्नू प्रजापति पुत्र अयोध्या प्रसाद” ग्राम रेहरा बेलवा पोस्ट वहुता इटियाथोक को प्रथम पुरस्कार धनराशि 15000, द्वितीय पुरस्कार छोटे पुत्र ननकुन ग्राम शिवपुर पोस्ट शिवपुर जनपद बलरामपुर को धनराशि 12000 तथा तृतीय पुरस्कार राधेश्याम पुत्र श्री सीताराम ग्राम पचौथा पोस्ट अल्लीपुर जनपद बलरामपुर को धनराशि 10000 का पुरस्कार दिया गया, तथा सभी प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कृत शिल्पियों को शील्ड, अंगवस्त्र व सम्मान पत्र प्रदान किया गया, एवं सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया। पुरस्कार का चयन धर्मेंद्र यादव, श्री चंद्रशेखर एवं श्री राजेश कुमार शिक्षक फाइनल आर्ट द्वारा किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुक्त, देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र के द्वारा पुरस्कार वितरण एवं अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए माटी कला के उद्यमियों को प्रोत्साहित किया गया।
इस अवसर पर अनिल कुमार सिंह परिक्षेत्रीय जिला ग्रामोउद्योग अधिकारी देवी पाटन मंडल गोंडा, एसपी जायसवाल जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बहराइच, रोशन लाल पुस्कर जिला ग्राम उद्योग अधिकारी श्रावस्ती ने उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा कुम्हार परिवारों के अधिक विकास हेतु संचालित योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन चयन समिति अध्यक्ष डॉ रेखा शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर श्री लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय गोंडा द्वारा माटीकला के तकनीकी उन्नयन एवं अन्वेषण हेतु उपस्थित उद्यमियों को प्रोत्साहित किया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *