प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
खादी की प्रदर्शनी में छाए रहे बापू
मंडलायुक्त, डीएम, सीडीओ समेत जिलास्तरीय अधिकारी रहे मौजूद
Gonda News ::
खादी ग्रामोद्योग के उत्पादों की प्रदर्शनी में का शुभारम्भ प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने फीता काट कर किया। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनी में लगे हुए स्टालों का निरीक्षण मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्रा, डीएम नेहा शर्मा और सीडीओ एम अरुंमोली के साथ किया।
प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों का स्टाल भी सजा रहा। चिकित्सा विभाग, खादी, उद्योग केंद्र के अलावा सरस्वती देवी नारी ज्ञान स्थली महाविद्यालय के रेडियो एफएम का स्टाल लगा रहा। इसके अलावा मंत्री ने बाल विकास विभाग के स्टाल का जायजा लिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या, सीडीपीओ धर्मेन्द्र गौतम, नीतू रावत आदि मौजूद रहे। बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों ने खादी से जुड़े पोस्टर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रेमचंद यादव, जिला कृषि अधिकारी जगदीश प्रसाद यादव, शिक्षक राखाराम गुप्ता, ज्ञान स्थली महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आरती श्रीवास्तव, शिक्षिका रंजना बन्धु मौजूद रही।
भाजपा नेताओं की रही उपस्थिति : कार्यक्रम की शुरुआत करने से पहले महात्मा गांधी के प्रतिमा पर मंत्री और अफसरों ने माल्यार्पण किया। दीप प्रज्वलन के बाद भाजपा नेताओ ने मंत्री का कार्यक्रम में स्वागत किया। भाजपा नेता शिव कुमार सोनी ने मोटे अनाज के पैकेट भेंट किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण तिवारी, प्रदीप मिश्रा आदि रहे। चरखे से सूत काटने की प्रदर्शनी को देखा इसके बाद ज्ञान स्थली की छात्राओं ने स्वागत गीत से अतिथियों का अभिवादन किया।



