निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण, मंत्री ने दिए जल्द कार्य पूरा करने के निर्देश
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :

गोण्डा। शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल गोण्डा दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का स्थलीय निरीक्षण किया। मंत्री ने कॉलेज परिसर का बारीकी से अवलोकन किया और निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल एवं निदेशक प्रोफेसर योगेश चौहान, कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक, स्थानिक अभियंता और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान मंत्री आशीष पटेल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगामी शैक्षणिक सत्र से पहले सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि कॉलेज के निर्माण में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कक्षाएं समय पर सुचारू रूप से संचालित होनी चाहिए।
मंत्री ने अधिकारियों से इन्फ्रास्ट्रक्चर, लैब, लाइब्रेरी, कक्षाओं, हॉस्टल और अन्य सुविधाओं की जानकारी ली और अधूरे कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रों को उच्च स्तरीय शिक्षा देने के लिए संस्थान में सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निर्माण से क्षेत्र के विद्यार्थियों को उच्च स्तरीय तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयासरत है और इस दिशा में सभी निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय पर पूरा करने पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मंत्री के निरीक्षण से स्थानीय निवासियों और छात्रों में उत्साह बढ़ गया है। लोगों को उम्मीद है कि कॉलेज के संचालन से क्षेत्र में तकनीकी शिक्षा के नए द्वार खुलेंगे और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मंत्री को विश्वास दिलाया कि निर्धारित समय सीमा में सभी कार्य पूरे कर लिए जाएंगे, जिससे आगामी सत्र से कॉलेज में अध्ययन कार्य सुचारू रूप से शुरू हो सके।

राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में जल्द शुरू होगी कक्षाएं
ऑडीटोरियम, आठ मंजिला छात्रावास और स्टाफ आवास का होगा निर्माण
गोंडा। शहर के उतरौला रोड स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के विस्तार के रास्ते शासन ने खोल दिया है। कॉलेज को राजकीय पॉलीटेक्निक की साढ़े छह एकड़ भूमि आवंटित की गई है, जिससे संस्थान के विकास को गति मिलेगी। इस भूमि पर आधुनिक ऑडीटोरियम, आठ मंजिला छात्रावास और स्टाफ आवास का निर्माण किया जाएगा। कॉलेज में कक्षाएं शुरू करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। कॉलेज के निदेशक प्रो. योगेश चौहान ने बताया कि फर्नीचर और बिजली कनेक्शन का कार्य पूरा होते ही यहां शैक्षणिक सत्र की शुरुआत कर दी जाएगी। हालांकि, बिजली कनेक्शन में आ रही अड़चनों के कारण संचालन में देरी हो रही है। शासन ने पहले 35 लाख रुपये की स्वीकृति दी थी, लेकिन अब बिजली विभाग एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि मांग रहा है। इस संबंध में संशोधित प्रस्ताव भेजा गया है और जल्द ही समाधान निकालने की उम्मीद है। इस समय राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज गोंडा के छात्र अंबेडकरनगर स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं। प्रथम वर्ष के 105 छात्र और द्वितीय वर्ष के 98 छात्र यहां अध्ययनरत हैं। कॉलेज में सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस की शाखाओं में बीटेक की कुल 240 सीटें स्वीकृत हैं। कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। कॉलेज के सूत्रो ने बताया ने बताया कि फैकल्टी चयन पूरा होते ही लैब सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मिर्जापुर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रो योगेश चौहान ने बताया कि कॉलेज भवन में बिजली कनेक्शन और अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध होते ही छात्रों की पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी। उम्मीद की जा रही है कि नया सत्र शुरू होने से पहले सारी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *