प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
*ग्राम समाज हर्जाना की कम वसूली करने पर तीन तहसीलदारों को दी प्रतिकूल प्रविष्टि*
मंडलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र
*तहसीलदार सदर गोंडा और बलरामपुर व उतरौला को बैड इंट्री के अलावा सात अन्य को मिली कठोर चेतावनी*
Gonda News
देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने तत्कालीन तहसीलदार जमुनहा एवं वर्तमान उप जिलाधिकारी श्रावस्ती अहमद फरीद खान के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए शासन को पत्र लिखा है। मंडलायुक्त ने बताया कि वर्तमान उप जिलाधिकारी ने तहसीलदार रहते हुए राम जानकी मंदिर की भूमि को निजी पक्ष में कर दिया। उप जिलाधिकारी द्वारा नामांतरण आदेश पारित करते समय पत्रावली में उपलब्ध अभिलेख एवं साक्ष्यों का विधिवत परीक्षण किये बगैर आदेश पारित करने पर कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रमुख सचिव नियुक्ति उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखा गया है। साथ उन्होंने श्रावस्ती के जिलाधिकारी को निर्देश दिए केवल संबंधित प्रकरण में विधिक रूप से परीक्षण कराकर विधि संगत आदेश पारित करें।
*तीन तहसीलदारों को मिली प्रतिकूल प्रविष्टि, सात तहसीलदार को दी गई कठोर चेतावनी*
– आयुक्त देवीपाटन मंडल योगेश्वर राम मिश्र ने ग्राम समाज हर्जाना की कम राजस्व वसूली पर तीन तहसीलदार को प्रतिकूल प्रविष्टि एवं सात तहसीलदार को कठोर चेतावनी दी व। सदर गोण्डा के तहसीलदार सतपाल, बलरामपुर के तहसीलदार घासीराम एवं उतरौला तहसील बलरामपुर के तहसीलदार शैलेंद्र चंद्र सिंह को कम राजस्व वसूली पर प्रतिकूल प्रविष्टि दी है जबकि तहसीलदार तरबगंज, तहसीलदार करनैलगंज, तहसीलदार मनकापुर, तहसीलदार तुलसीपुर, तहसीलदार नानपारा, तहसीलदार मिहींपुरवा एवं तहसीलदार इकौना को कम राजस्व वसूली पर कठोर चेतावनी दी। इसके साथ ही सहायक आयुक्त निबंधक स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन दिनेश चंद्र को कम राजस्व वसूली पर कारण बताओं नोटिस जारी किया।



