मतदाता जागरुकता के एक अनूठे कार्यक्रम का साक्षी बना गोंडा
डीएम नेहा शर्मा की अगुवाई में शुक्रवार साँझ को निकला पैदल मार्च
शहर के बीचोबीच से होकर निकले इस मार्च के साथ सभी ने लिया मतदान करने का संकल्प
हर्ष उल्लास और उत्सव की तरह महसूस होने लगा लोकतंत्र का पर्व
जिले के कोने कोने तक पहुंची कार्यक्रम की गूंज
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति वोटरों में जागरुकता बढ़ाने के एक व्यापक कार्यक्रम का साक्षी शुक्रवार की साँझ को गोंडा शहर बना। DM Neha sharma ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की शुरुआत गाँधी पार्क से करने का निर्णय लिया था। शाम होने से पहले पुलिस, होमगार्ड, पीआरडी जवानों के अलावा स्काउट और एनसीसी कैडेट पैदल मार्च का हिस्सा बनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर डट गए।
जैसे ही डीएम नेहा शर्मा, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, सीडीओ एम अरुंमोली ने पैदल मार्च को हरी झंडी दिखाने पहुंची, पार्क के मैदान में डटे अफसर और कर्मचारी और मार्च मे शामिल होने आए लोग व्यवस्थित ढंग से लाइन मे जा खड़े हुए। डीएम नेहा शर्मा ने गांधी प्रतिमा के पास मीडिया से मुखातिब होते हुए वोटिंग के लिए जनजागरण को मह्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महाकुंभ में सभी वोटर शामिल हों और मतदान अवश्य करें। शतप्रतिशत मतदान के लक्ष्य को हासिल किया जाना चाहिए।
हरी झंडी दिखाकर डीएम, एसपी व सीडीओ ने किया मार्च पास्ट
डीएम नेहा शर्मा, एसपी विनीत जायसवाल, सीडीओ एम अरुंमोली ने पैदल मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएम एसपी और सीडीओ की अगुवाई में जनजागरुकता का कारवाँ शहर के बीचोबीच से होकर गुजरा, जहां से भी जागरुकता का परचम लहराते लोग गुजरे वहां पर मौजूद लोगों ने भी मन ही मन इस बार वोटिंग मे हिस्सा लेने का संकल्प लिया। दुकानों पर आए ग्राहक से लेकर दुकानदार भारी संख्या में पैदल मार्च में उमड़े लोगों को देखते रहे। रास्ते में पड़े घर की छतें और छज्जे भी मार्च देखने वाली महिलाओं बच्चों, बेटियों और बुजुर्गों से सजी हुए दिखे। वोटर जागरूकता के नारों और संकल्पों को लोग दोहराते देखे गए। कार्यक्रम मेकार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एंव पश्चिमी, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट विजय शर्मा, उपजिलाधिकारी सदर गोण्डा अवनीश त्रिपाठी, अपर उपजिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना, अपर उपजिलाधिकारी अशोक कुमार गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर नेहा मिश्रा, डिप्टी कलेक्टर अंकित वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार, परियोजना निदेशक डीआरडीए चन्द्रशेखर, कमांडेंट होमगार्ड, कमांडेंट पैरामिलिट्री फोर्स, पुलिस क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा, प्रचार एलबीएस पीजी कॉलेज रवींद्रद्र कुमार पांडेय, नायब तहसीलदार अनुराग पाण्डेय, डॉक्टर चमन कौर स्वीप कोआर्डिनेटर एलबीएस कालेज सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, बीएसए प्रेमचंद यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राकेश चौधरी, लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के प्राचार्य प्रो रविन्द्र पांडे, प्रो आर बी एस बघेल, डॉ दिलीप शुक्ला, छात्र नेता अविनाश सिंह आदि की मौजूदगी रही।
अदम गोंडवी मैदान पहुंचकर मतदान करने के संकल्प के साथ हुआ कार्यक्रम का समापन
डीएम एसपी सीडीओ की अगुवाई मे निकला पैदल मार्च जब अदम गोंडवी मैदान पहुंचा तो वहां पर सभी को मतदान करने का संकल्प दिलाया गया। सभी ने वोटिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने की शपथ भी ली।



