### डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद ने गोण्डा के मदरसों का निरीक्षण किया, छात्रों को शिक्षा में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद के अध्यक्ष, डॉ. इफ्तिखार अहमद जावेद, ने बुधवार को गोण्डा जिले के अनुदानित और मान्यता प्राप्त मदरसों का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरे के दौरान, उन्होंने विभिन्न मदरसों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य और छात्रों से मुलाकात की, खासकर छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
निरीक्षण के दौरान, डॉ. जावेद ने मदरसों के प्रबंधकों और प्रधानाचार्यों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया। उन्होंने मदरसों के शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को अनुशासन में रहने और मदरसों में साफ-सफाई बनाए रखने की भी हिदायत दी। उन्होंने प्रधानाचार्यों को प्रधानमंत्री के शिक्षा क्षेत्र में सपनों को साकार करने की दिशा में प्रेरित किया।
डॉ. जावेद ने जिन मदरसों का निरीक्षण किया, उनमें से कुछ प्रमुख नाम हैं:
– मदरसा जामिया अहले सुन्नत अशरफिया मजहरूल उलूम धानेपुर, गोण्डा।
– दारूल उलूम हबीबुर्रजा देवरिया अलावल बग्गी रोड गोण्डा।
– मदरसा मदीनतुल उलूम कर्मडीह बग्गी रोड गोण्डा।
– मदरसा जामिया सादिया अरेबिक गर्ल्स कालेज पण्डरी कृपाल गोण्डा।
– मदरसा सदरूल उलूम रेलवे मस्जिद बड़गांव, गोण्डा।
– मदरसा जामिया अमीरूल उलूम मिनाइया कर्बला रोड गोण्डा।
– दारूल उलूम यतीम खाना शमशुल उलूम वारसिया बाबा सदरूद्दीन शाह गोण्डा।
निरीक्षण के बाद, डॉ. जावेद ने पाया कि इन मदरसों में पठन-पाठन की स्थिति संतोषजनक है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रमेश चंद्र निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे ।



