प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता

Gonda News ::

सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी जी कॉलेज गोंडा में मनोविज्ञान विभाग द्वारा मानसिक स्वास्थ्य  पर एक कार्यशाला का आयोजन हुआ A कार्यशाला  की मुख्य अतिथि वक्ता  नूरमंजिल लखनऊ की वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ अंजली गुप्ता एवं विशिष्ठ अतिथिवक्ता केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय लखनऊ की वरिष्ठ प्रोफेसर अवनीश अग्रवाल रही। सर्वप्रथम संगीत विभाग की शिक्षिका श्रीमती किरन पाण्डेयएवं श्वेता सिंह के निदेशन में छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर सभी अतिथियों एवंउपस्थित लोगों का हार्दिक अभिनन्दन किया। कार्यक्रम काशुभारम्भ अथितियो द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण करके हुआ। कार्यक्रम  को आगे बढ़ाते हुए मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षाडॉ सीमा श्रीवास्तव ने विभाग की शिक्षिकाओं का परिचय कराते हुए विभाग की प्रगतिएवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। ततपश्चात महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ आरती श्रीवास्तवने अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया।             मुख्यअतिथि वक्ता डॉ अंजली गुप्ता ने प्रोजेक्टर पर तारे जमीं पर मूवी को दिखातेहुए विभिन्न मानसिक बीमारियों एवं उनके उपचार को बताते हुए मानसिक स्वास्थ्य केविभिन्न तथ्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। विशिष्ठ अतिथि वक्ता प्रोफेसर अवनीश अग्रवाल ने मानसिक तनाव एवं उसके प्रकारों को बताते हुए उन्हें कम करने एवं दूर करने के उपायों को विस्तार से बताया।  इसके अतिरिक्त एलबीएस पीजी कॉलेज की मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्षा  डॉ ममता शर्मा ने भी मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार प्रकट किये।   कार्यशालामें दो सौ से अधिक छात्राओं ने हिस्सा लिया।   छात्राओं से प्रश्नावली के माध्यम से मानसिकतनाव पर उनके दृष्टिकोण लिए गए। कार्यशाला के दौरान छात्राओं ने अपनी समस्याओ पर अतिथि वक्ताओं से विभिन्न प्रकार के प्रश्न  पूछे जिनका अतिथि वक्ताओं ने  उत्तर देकरउन्हें संतुष्ट किया। कार्यक्रम  के अंत में मनोविज्ञान विभाग की शिक्षिका कंचन लता पाण्डेय ने सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगो के प्रति धन्यवादज्ञापित करते हुए कार्यशाला के समापन की घोषणा की। कार्यशाला को सफल बनाने में मनोविज्ञान विभाग कीशिक्षिका डॉ विमला का विशेष योगदान रहा। सम्पूर्णकार्यक्रम का संचालन आयुषी पाण्डेय एवं नयन श्रीवास्तव ने किया।             कार्यक्रममें मुख्य रूप से महविद्यालय की व्यवस्थापिका डॉ आनंदिता रजत, डॉ तन्वी जायसवाल, रंजना बंधू  डॉ हरप्रीत कौर, डॉ अमिताश्रीवास्तव, डॉ मौसमी सिंह,  डॉ नीतू सिंह,डॉ आशु त्रिपाठी, श्रीमती गीता श्रीवास्तव, डॉ रश्मि द्विवेदी, सुनीता मिश्रा,सुनीता पाण्डेय, अन्नू उपाध्याय, डॉ डी कुमार, अर्जुन चौबे, सुबेन्द्र वर्मा, अतुलकुमार तिवारी, प्रियंका त्रिपाठी, नेहा जायसवाल, सुषमा सिंह, सविता मिश्रा, निधिमिश्रा, अरविन्द कुमार पाठक, आदि उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *