राहुल गुप्ता जिला ब्यूरो चीफ बाराबंकी
आपको बता दें,विद्युत उपकेंद्र सफदरगंज के जिम्मेदार अधिकारियो एव कर्मचारियों की लापरवाही के चलते मंडी परिषद एव पारिजात धाम के बींच टूटे पड़े विद्युत तार की चपेट मे आने से दो गौवशीय पशुओं की मौत हो गयी। घटना की जानकारी देने के बाद भी न तो तार को सही किया गया और न ही मृत पशुओं को उठवाया गया जिससे दुर्गंध फैलने लगी है।
बताते चले कि विद्युत उपकेंद्र सफदरगंज से गौ आश्रय स्थल प्यारेपुर सरैया को विद्युत आपूर्ति के लिए गयी विद्युत लाइन का तार बीते कई दिनों से मंडी परिषद एव पारिजात धाम की बाउंड्री के बींच टूटा हुआ पड़ा है जिसके चलते एक सांड व एक नीलगाय करंट की चपेट मे आने के कारण मर गये है जिसकी जानकारी देने के बाद भी विद्युतकर्मियों के कानो मे जु नही रेग रहा है ग्राम प्रधान प्यारेपुर सरैया ने विद्युत उपकेंद्र मे जाकर जानकारी देने के बाद कोई सार्थक कार्य नही किया गया जिससे अन्य पशुओं के लिए खतरा बना हुआ है।
+ फैलने लगी दुर्गंध +
मंडी परिषद एव पारिजात धाम के बींच मरे पड़े पशुओं का निस्तारण न कराये जाने से दुर्गंध फैलने लगी है पारिजात धाम मे प्रतिदिन हजारों बच्चे शिक्षा ग्रहण करने आते है जिससे बच्चे एव शिक्षक सभी परेशान है शिक्षकों ने मृत पशुओं के निस्तारण की मांग की है।



