देशभक्ति के रंग में रंगा महर्षि विद्या मंदिर, धूमधाम से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस

प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News

गोंडा। आजादी का जश्न मनाने के लिए महर्षि विद्या मंदिर विद्यालय समूह की इकाई, महर्षि विद्या मंदिर जानकी नगर, बहराइच रोड गोंडा, तिरंगे के रंग में रंगा दिखाई दिया। 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय प्रांगण में सुबह से ही उल्लास का माहौल था।

कार्यक्रम का शुभारंभ ध्यान शिक्षक अमर सिंह यादव, पूर्णिमा शुक्ला और प्रधानाचार्य विनय कुमार मिश्र ने गुरु पूजन एवं गुरु वंदना के साथ किया। इसके बाद प्रधानाचार्य मिश्र ने विद्यालय परिसर में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। गगनभेदी नारों और तालियों की गूंज के बीच सामूहिक राष्ट्रगान और झंडागान हुआ, जिसने पूरे वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

प्रधानाचार्य मिश्र ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित करते हुए अपने संबोधन में कहा कि भारत की आजादी लाखों बलिदानों का अमूल्य परिणाम है। “हमारे वीर सेनानियों ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा, यातनाएं सही, अपनी जानें न्यौछावर कीं—तभी जाकर हमें यह स्वतंत्रता मिली है। हम सब पर जिम्मेदारी है कि देश की एकता, अखंडता और प्रगति में अपना योगदान दें,” उन्होंने कहा।

कार्यक्रम के सांस्कृतिक चरण में छात्र-छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। भूमि शर्मा, त्रिप्ति शुक्ला, शिवानी, प्रयांशु, वैष्णवी शुक्ला, मानवी कसौधन, शंभू, सिद्ध लोढ़िया, आख्या जायसवाल, शांभवी मिश्र, अनुष्का सिंह, श्रेया मिश्र, वैष्णवी शर्मा, साध्वी लोढ़िया और आयांश कसौधन ने भाषण, कविता, नृत्य और सामूहिक गीत प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में पूजा पाठक, लतिका पाठक, नीलमनी बाजपेई, अर्चना पाल, शालिनी श्रीवास्तव, बबीता श्रीवास्तव सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और शिक्षणेत्तर कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। समारोह के अंत में मिठाई वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ, लेकिन देशभक्ति का जोश सभी के दिलों में देर तक गूंजता रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *