पार्थिव शिवलिंग निर्माण व रुद्राभिषेक के मंत्रों से गूंजा महर्षि विद्यालय, समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा | महर्षि विद्यापीठ जानकी नगर, बहराइच रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर में आज महर्षि जन-जागरण अभियान (माजा) के तत्वावधान में पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं रुद्राभिषेक का दिव्य आयोजन संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य विनय कुमार मिश्र के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत गुरुपूजन, गुरु वंदना और भावातीत ध्यान से की गई।
प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि—
“महर्षि संस्थानों के अध्यक्ष ब्रह्मचारी डॉ. गिरीश चंद्र वर्मा जी तथा माजा के राष्ट्रीय समन्वयक रोहित श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार करता है, बल्कि समाज में सकारात्मकता और संस्कारों की भी स्थापना करता है।”
इस अवसर पर विद्यालय के ध्यान-सिद्ध प्रशिक्षक अमर सिंह यादव ने उपस्थितजनों को भावातीत ध्यान के महत्व से अवगत कराया।
कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के साथ-साथ शहर के गणमान्य नागरिक, अभिभावक और समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। आयोजन का संचालन विद्यालय की शिक्षिकाओं एवं शिक्षकों—पूजा पाठक, पूर्णिमा शुक्ला, लतिका पाठक, नलिनी बाजपेई, सुरेश नारायण द्विवेदी, देवेंद्र श्रीवास्तव, विवेक पांडे और देवनारायण द्विवेदी—द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण के साथ सभी अतिथियों का सम्मानपूर्वक विदाई करते हुए प्रधानाचार्य श्री मिश्र ने सभी का आभार व्यक्त किया। समारोह के दौरान संपूर्ण वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और सकारात्मक भावनाओं से सराबोर रहा।



