उपभोक्ताओं को गर्मी से निजात दिलाने को बनाया एक और बिजली फीडर
घारीघाट उपेन्द्र का कोट खास फीडर को दो भागों में बांटा गया
लोड घटाने को बनाया फीडर
प्रदीप मिश्रा, वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
आरडीएसएस योजनान्तर्गत गर्मी की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए घारीघाट उपकेन्द्र के खोटखास फीडर को दो भागों में विभाजित करके नया फीडर जिसे महाराजगंज फीडर नाम दिया गया है। अब फीडर का लगभग 110 एम्पियर लोड खोटखास फीडर पर तथा 100 एम्पियर लोड महाराजगंज फीडर पर चलेगा। चीफ इंजीनियर दीपक अग्रवाल ने बताया कि नया फीडर बन जाने से गौरा क्षेत्र के लक्ष्मनपुर, मकोइया, तिलया, खोटखास, पिपरा, सिकरी, शुक्लपुर, खुटिहन, बौहान, दहला, महाराजगंज, ग्रामसभा के लगने वाले गाँव तथा खोटखास से चलने वाले गाँव लक्ष्मीनगर, बगदर, बनकटवा, साबरपुर, बनरहा, सिखहरा, सिसई, रानीपुर, चुआर, सकदपुर, ग्रामसभा के लोगों को लाभ मिलेगा।



