पूर्व छात्रों का भव्य सम्मेलन और सम्मान समारोह हुआ
महाराजा देवी बक्स सिंह इन्टर कालेज में आयोजित हुआ कार्यक्रम
पुरातन छात्रों ने साझा किए आपने अनुभव
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोंडा। बेलसर के महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज, बेलसर गोंडा में एक भव्य पूर्व छात्र सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय के पूर्व छात्र एवं गोंडा-बलरामपुर से विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह रहे। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि अवधेश कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा, “पूर्व छात्र किसी भी विद्यालय की सबसे बड़ी पूंजी होते हैं। वे वर्तमान छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बनते हैं। इस तरह के आयोजन सभी शिक्षण संस्थानों में होने चाहिए।” उन्होंने विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं उनकी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि यह सम्मेलन विद्यालय और छात्रों के बीच के अटूट रिश्ते को दर्शाता है।
उन्होंने विद्यालय के गौरवशाली इतिहास को याद करते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महाराजा देवी बख्श सिंह को नमन किया और कहा कि इस विद्यालय के पूर्व छात्र आज समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने सभी अतिथियों और पूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि विद्यालय के विकास में सभी पूर्व छात्रों का योगदान अपेक्षित है। प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा कि “गुरुओं के आशीर्वाद से ही हम विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचाइयां प्राप्त कर पाए हैं।”
सुभाष इंटर कॉलेज उमरी के प्रधानाचार्य सहदेव सिंह ने अपने विद्यार्थी जीवन की यादें साझा कीं और विद्यालय के विकास में हरसंभव योगदान देने की बात कही। जिला मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने पूर्व छात्रों से आह्वान किया कि वे अपने कार्यों से विद्यालय की प्रतिष्ठा को और ऊंचा उठाएं।
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा रुचि शर्मा ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक कुमार ने किया। सम्मेलन में विभिन्न प्रतिष्ठित पूर्व छात्र, शिक्षक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इनमें वीर बहादुर सिंह, मोहित तिवारी, अतुल त्रिपाठी, डॉ. अखिलेश मौर्या, राकेश कुमार, हरिओम शर्मा, यशवंत पांडेय, ठाकुर प्रसाद पांडेय, उमाशंकर कौशल, शुभम गुप्ता, हिमांशु मिश्रा, राघवेंद्र दुबे सहित कई अन्य शामिल रहे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद दिया।



