एलबीएस के समस्त शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर प्रतीकात्मक विरोध किया
गोंडा के समस्त शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर प्रतीकात्मक विरोध करते हुए शिक्षण कार्य किया, और महाविद्यालय के मुख्य परिसर में शास्त्री प्रतिमा के सम्मुख एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।
गोंडा: AIFUCTO (एआईफुक्टो)एवं FUPUCTA(फुपुक्टा) के आह्वान पर एवं AUCTA(अॉक्टा) के निर्देशन में आज पुरानी पेंशन की बहाली और बायोमेट्रिक उपस्थिति की अनिवार्यता को वापस लेने हेतु विभिन्न लंबित मांगों के समर्थन में श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा के समस्त शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर प्रतीकात्मक विरोध करते हुए शिक्षण कार्य किया, और महाविद्यालय के मुख्य परिसर में शास्त्री प्रतिमा के सम्मुख एकत्रित होकर प्रदर्शन किया ।
शिक्षक साथियों को संबोधित करते हुए महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर शैलेंद्र नाथ मिश्र ने लगातार 16 से 21 अगस्त तक शिक्षकों से प्रदर्शन करने की अपील की ।
आक्टा महामंत्री प्रोफेसर जितेंद्र सिंह ने बताया कि 23 अगस्त को उच्च शिक्षा मंत्री ने आक्टा से वार्ता हेतु आमंत्रित किया है, जिसमें शिक्षकों की समस्याओं को और शिक्षण कार्य में आ रही बाधाओं को जोरदार तरीके से उठाया जाएगा।प्रदर्शन को शिक्षक साथियों ने सम्बोधित किया।
महाविद्यालय शिक्षक संघ के मंत्री मनीष शर्मा ने सभी शिक्षकों को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए धन्यवाद दिया ।
इस दौरान शिक्षक संघ उपाध्यक्ष प्रोफेसर राम समुझ सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ पुष्यमित्र मिश्र, सहमंत्री संतोष कुमार श्रीवास्तव, पदेन सदस्य प्रो. मंशाराम वर्मा, प्रो.अमन चंद्रा प्रो. संजय पांडेय प्रो. राजीव अग्रवाल, प्रो. राव, प्रो. जयशंकर तिवारी, डॉश्री पवन सिंह, डॉ ओमप्रकाश यादव, डॉ. शैलेष कुमार, डॉ रवि प्रकाश ओझा , डॉ. पुनीत कुमार, डॉ रेखा शर्मा अच्युत शुक्ला, पूजा यादव विवेक प्रताप सिंह, डॉ. वंदना भारतीय , अभिक सिंह एवं महाविद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे ।



