शिक्षक संघ चुनाव: प्रोफेसर मंशाराम वर्मा ने शिक्षक हितों की लड़ाई में मांगा समर्थन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक-संघ (आक्टा) के अधिवेशन एवं निर्वाचन का आयोजन 9 नवंबर 2024 को लालबहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज, गोंडा में किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण चुनाव में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में प्रोफेसर मंशाराम वर्मा ने शिक्षकों से समर्थन और सहयोग की अपील की है।
प्रो. वर्मा ने अपने चुनावी अभियान के तहत अंबेडकर नगर जनपद के प्रमुख महाविद्यालयों के शिक्षक समुदाय से संवाद स्थापित किया। उनके साथ इस संपर्क कार्यक्रम में डॉ. संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में कई शिक्षक साथी भी शामिल थे।
प्रमुख शिक्षकों से संपर्क अभियान
प्रो. मंशाराम वर्मा ने अपने अभियान की शुरुआत त्रिलोकनाथ स्नातकोत्तर महाविद्यालय, टांडा से की, जहां उन्होंने प्राचार्य प्रो. रमेश पाठक से आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने वरिष्ठ शिक्षकों, जिनमें प्रो. अलमतर अली, प्रो. हजारी प्रसाद चौधरी, डॉ. प्रमोद सिंह, डॉ. गीता श्रीवास्तव, डॉ. अतुल कुमार सिंह, डॉ. अखिलेश कुमार त्रिपाठी, डॉ. विकास चंद्र वर्मा, डॉ. अर्पित यादव, डॉ. स्वीटी यादव, डॉ. माया, डॉ. शिवम सिंह, डॉ. शशि सिंह, डॉ. आदित्य मिश्रा, डॉ. सौरभ सिंह शामिल थे, से शिक्षक हितों के मुद्दों पर चर्चा की और अध्यक्ष पद के लिए समर्थन मांगा।
इसके पश्चात उन्होंने बी.एन.के.बी. पी.जी. कॉलेज, अकबरपुर में प्राचार्य प्रो. शुचिता पाण्डेय से मुलाकात की और उनकी शुभकामनाएं प्राप्त कीं। यहां पर उन्होंने विभिन्न विभागों के शिक्षकों से भी संवाद किया। इनमें प्रमुख रूप से पूर्व प्राचार्य प्रो. सिद्धार्थ पाण्डेय, डॉ. अरविंद यादव, डॉ. धनंजय मौर्य (अर्थशास्त्र विभाग), डॉ. विजय कुमार गुप्ता, डॉ. दिनेश वर्मा, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अतुल मिश्रा (समाजशास्त्र विभाग), डॉ. संतोष वर्मा, डॉ. मो. सलमान (अंग्रेजी विभाग), प्रो. सत्यप्रकाश त्रिपाठी, डॉ. शशांक मिश्र, डॉ. हरिकेश यादव, डॉ. अमित सरोज, डॉ. वागीश शुक्ला (हिंदी विभाग), प्रो. जयमंगल पाण्डेय, डॉ. आशीष चतुर्वेदी (संस्कृत विभाग), डॉ. बृजेश रजक (राजनीति विज्ञान विभाग), डॉ. हरिओम शर्मा, डॉ. सुधीर मिश्रा (शिक्षा शास्त्र विभाग), डॉ. विवेक कुमार तिवारी (इतिहास विभाग), डॉ. सुमित्रा पटेल, डॉ. कमल त्रिपाठी, डॉ. अंचल चौरसिया, डॉ. रवि कुमार (भूगोल विभाग), डॉ. विनय कुमार यादव (मनोविज्ञान विभाग), प्रो. श्वेता रस्तोगी, डॉ. आलोक कुमार तिवारी, डॉ. मनोज श्रीवास्तव, डॉ. सुरेंद्र कुमार (बी.एड विभाग) शामिल थे। सभी शिक्षकों ने प्रो. वर्मा को समर्थन और शुभकामनाएं दीं।
इसके बाद प्रो. वर्मा ने बाबा बरुआ दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय, परुइय्या आश्रम का दौरा किया, जहां उन्होंने पूर्व प्राचार्य प्रो. कमलेश कुमार मिश्र से मार्गदर्शन प्राप्त किया। वहां उन्होंने वरिष्ठ प्रोफेसरों से भी मुलाकात की, जिनमें प्रो. पवन कुमार गुप्त, डॉ. पवन कुमार दूबे, डॉ. सुशील कुमार त्रिपाठी, डॉ. रामअचल यादव, डॉ. अमरनाथ जयसवाल, डॉ. अखिलेश यादव, डॉ. सैयद बकर मेहंदी, डॉ. सत्येंद्र कुमार यादव, डॉ. विवेक कुमार शुक्ला, डॉ. अपूर्वा चतुर्वेदी, डॉ. अंजू कुमारी तेवतिया, डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, डॉ. गुंजन सिंह, डॉ. सत्य प्रकाश पाण्डेय, डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार, डॉ. आराधिका, डॉ. आलोक यादव, डॉ. प्रतिमा मौर्य, डॉ. रमेश कुमार, डॉ. वीरेंद्र कुमार, डॉ. चंद्रकेश कुमार शामिल थे।
शिक्षा की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य
इस दौरान प्रो. वर्मा ने महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा तैयार की गई क्रियात्मक शिक्षण सामग्री, जैसे पूजा कलश, दीपक, कप और प्याले आदि का निरीक्षण भी किया। उन्होंने छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और शिक्षण क्षेत्र में इस प्रकार के क्रियात्मक कार्यों की सराहना की।
अध्यक्ष पद के लिए हो रहे इस चुनाव में प्रो. मंशाराम वर्मा ने सभी शिक्षकों से समर्थन देने की अपील की है। उनके साथ संपर्क कार्यक्रम में शामिल डॉ. बैजनाथ पाल, डॉ. सौरभ सिंह, डॉ. ओम प्रकाश यादव, डॉ. परवेज आदि ने भी शिक्षकों से प्रो. वर्मा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।
प्रो. वर्मा ने कहा, “शिक्षक संघ की असली ताकत आम शिक्षक साथी ही होते हैं, कोई पदाधिकारी स्वयं ताकतवर नहीं होता। शिक्षक हितों की रक्षा और संघर्ष का केंद्र हर शिक्षक साथी है।”



