महिलाओं को सुरक्षित व आत्मनिर्भर बनाना मिशन शक्ति का उद़्देश्य*
*मिशन शक्ति 5 के तहत सर्वांगपुर में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*
Gonda News
*गोण्डा 23 सितम्बर,2025* ।
महिला कल्याण विभाग की ओर से मिशन शक्ति 5 के तहत कटरा बाजार की ग्राम पंचायत सर्वांगपुर में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंचायत भवन में हुए इस कार्यक्रम में जन्म व मृत्यु दर, लिंगानुपात, स्कूल ड्रॉपआउट, बाल विवाह, लैंगिक शोषण, संस्थागत प्रसव, साक्षरता दर तथा महिलाओं-बच्चों के प्रति हिंसा जैसे विषयों पर चर्चा कर सुधार के उपाय सुझाए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान उमापति त्रिपाठी ने की। इस अवसर पर परियोजना समन्वयक आशीष मिश्रा ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य महिलाओं को सुरक्षित और आत्मनिर्भर बनाना है। डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर शिवेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि बाल विवाह और स्कूल ड्रॉपआउट पर रोक लगाना हम सबकी जिम्मेदारी है। जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने महिलाओं की शिक्षा और स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की बात कही, जबकि जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार ने संस्थागत प्रसव और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने पर जोर दिया।
*वन स्टाप सेंटर ने चलाया जागरूकता कार्यक्रम*
गोण्डा। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग की वन स्टॉप सेंटर टीम ने मुख्यालय स्थित सम्मय माता मंदिर में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली, टोल फ्री नंबरों तथा विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। सेंटर मैनेजर चेतना सिंह ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा व सहायता के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिनका लाभ लेने के लिए जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वन स्टॉप सेंटर महिलाओं को एक ही छत के नीचे चिकित्सकीय, कानूनी व परामर्श संबंधी सेवाएं उपलब्ध कराता है। इस दौरान काउंसलर दीपशिखा शुक्ला, केसर्वर स्वाती पांडेय, रिचा तिवारी, अंजली सिंह, राजलक्ष्मी सिंह, पुष्पा बाल्मीकि समेत अन्य कर्मचारी व महिलाएं मौजूद रहीं।



