महिला सुरक्षा एवं अधिकारों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन:
एपीएस ग्लोब गायत्री पुरम गोंडा में बेटियों को दी गई अहम जानकारी
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
गोंडा, 25 सितंबर 2024: बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग लगातार जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को एपीएस ग्लोब स्कूल गायत्रीपुरम में एक विशेष शिविर आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन के परियोजना समन्वयक आशीष मिश्रा ने महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा और अधिकारों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के उपयोग के बारे में बताया, जो गुमशुदा, अनाथ, बेसहारा बच्चों की मदद के लिए काम करता है। मिश्रा ने बच्चों को ‘गुड टच और बैड टच’ की पहचान के बारे में भी बताया और उनके खानपान व खेल-कूद के महत्व पर जोर दिया।
वन स्टॉप सेंटर की मैनेजर चेतना सिंह ने गिरते लिंगानुपात पर चिंता जताते हुए मातृत्व वंदना योजना के बारे में जागरूक किया। उन्होंने महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी साझा की।
पुलिस विभाग से उपनिरीक्षक पूजा वर्मा और महिला आरक्षी सीमा वर्मा ने महिला अपराध और सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने वीमेन पावर हेल्पलाइन 1090 और इमरजेंसी नंबर 112 के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी। कांस्टेबल कमल अख्तर ने साइबर हेल्पलाइन 1930 के उपयोग और साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया।
इस कार्यक्रम में DLSA से कंचन सिंह, वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर दीपशिखा शुक्ला, केस वर्कर निधि त्रिपाठी, चाइल्ड हेल्पलाइन के सुपरवाइजर शांतनु उपाध्याय, केस वर्कर हितेश भारद्वाज और मुकेश भारद्वाज सहित स्कूल प्रबंधक, अध्यापक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करना रहा ।



