शिकायत : महिला से ऑपरेशन के लिए मांगे गए 6 हजार रुपये
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
बाबू ईश्वर शरण अस्पताल में लापरवाही और अनियमितताओं का एक और मामला सामने आया है। हथेली की गांठ निकालने के ऑपरेशन के लिए अस्पताल के स्टाफ ने एक महिला मरीज से 6 हजार रुपये की मांग की। महिला द्वारा पैसे न होने की बात कहने पर उसे करीब 5 हजार रुपये की दवाओं की पर्ची थमा दी गई। आर्थिक तंगी के कारण महिला बिना ऑपरेशन कराए ही वापस लौटने पर मजबूर हो गई।
पीड़ित महिला आयशा खातून, निवासी स्टेशन रोड साहबगंज, ने अस्पताल के सुपरिटेंडेंट और प्रधानाचार्य से शिकायत की है। प्रधानाचार्य ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। आयशा खातून की हथेली में गांठ हो गई थी। इसके इलाज के लिए उन्होंने स्वशासी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध बाबू ईश्वर शरण अस्पताल का रुख किया। अस्पताल में उनसे पहले बाहर से जांच कराने को कहा गया। जांच रिपोर्ट के आधार पर शुक्रवार को ऑपरेशन के लिए बुलाया गया। आयशा का आरोप है कि ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर उनसे 6 हजार रुपये की मांग की गई। जब उन्होंने असमर्थता जताई, तो उन्हें बाहर से उपकरण और दवाएं लाने की पर्ची थमा दी गई। पर्ची पर लिखे सामान की कीमत लगभग 5 हजार रुपये बताई जा रही है। इस मामले की शिकायत होने के बाद पूरे अस्पताल में चर्चा का माहौल है। आयशा खातून की शिकायत पर प्रधानाचार्य ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।



