प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
धनतेरस पर शिक्षा क्षेत्र नवाबगंज के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर में बच्चों ने शिक्षक शिक्षिकाओं की मदद से बनाए गए आकर्षक दीप माला,मेरी माटी मेरा देश के तहत बनाए गए क्लश व बच्चों ने गणेश लक्ष्मी का रोल अदा कर आकर्षक झांकी का प्रस्तुतीकरण किया। प्रधानाध्यापिका वन्दना पटेल जिन्होंने गणेश लक्ष्मी का रूप देने के लिए आर्ट एंड क्राफ्ट की मदद से मुकुट, गणेश जी का मुखड़ा आदि बनाकर झांकी को आकर्षक बनाने में मदद की।
छात्रा अंजलि ने लक्ष्मी का व छात्र मुकेश ने गणेश के रोल को अदाकार लोगों का मन मोहा।इसके अतिरिक्त रिषा,,अनीश, कुमकुम, रिया, रूचि, अर्चना,कोनिका, निधि,कोमल आदि बच्चों का महत्व पूर्ण योगदान रहा।



