मां के दर्शन के लिए उमड़ रही है भारी भीड़ …
लम्बी लाइन के कतार में लगकर कर रहें हैं मां के दर्शन…
मुख्य पंडाल की ऊंचाई डेढ़ सौ फिट
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News
गोन्डा
नवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिरों और पूजा पंडालों पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है।जनपद में सबसे बड़ा और आकर्षक पंडाल रानी बाजार में सजाया गया है जिसको देखने और मां के दर्शन के लिए शहर के अलावा जनपद के आसपास कस्बों से भी भारी भीड़ हो रही है।शारदीय नवरात्रों पर शहर मे जगह जगह पर माता जी की मूर्ति स्थापना कर पूजा पाठ किया जा रहा है। नवरात्रि पर्व पर हर जगह पूजा पाठ चल रहा है तो रात्रि जागरण के कार्यक्रम हो रहें हैं।शहर के रानी बाजार में जनपद में सबसे बड़ा पंडालों में रहता है।रानी बाजार में जय माता की सेवक संघ के अध्यक्ष चन्द्र मोहन मित्तल और व्यवस्थापक शिव कुमार बडकऊ ने संयुक्त रूप से बताया कि यह पंडाल 160 फिट ऊंचा दिव्य पंडाल सजाया गया है
ये पंडाल कोलकाता से आयें हुए कारीगरों द्वारा तैयार किया जाता है ।पंडाल को तैयार करने में सैकड़ों बांस बल्लियां से तैयार किया जाता है। यहां पर पूरे 9 दिन की पूजा होती है।इस पंडाल में भक्त लम्बी लाइन की कतारों से होते हुए दरबार के करीब पहुंचकर सीढ़ियों के सहारे चढ़कर सबसे पहले भगवान श्रीराम का दरबार,फिर तीनों पिंडियों का दर्शन होगा उसके बाद आगे चलकर मां दुर्गा जी का दर्शन करते है। और मां का प्रसाद ग्रहण करते हैं।इस बार मां की मूर्ति को सीप और मोती से प्रतिमा को सजाया गया है पूरे 9 दिन रानी बाजार बड़गांव क्षेत्र बिल्कुल जम्मू कटरा मां वैष्णो देवी की दरबार की तरह बना रहता है। रानी बाजार में 4 प्रतिमा अग्रसेन चौराहे पर 3 प्रतिमा,सोनार गली,साहबगंज,नूरामल मंदिर, ग़रीबी पुरवा,आवास विकास, बहराइच रोड, स्टेशन रोड, पटेल नगर,चौक बाजार, फैजाबाद रोड,बेलसर रोड,कचेहरी रोड आदि पूरे जनपद में मां की जय जय कार गूंज रही है,जय भवानी जय भवानी की गूंज हर तरफ हो रहीं हैं। रानी बाजार का पंडाल पिछले कई वर्षों से रखा जा रहा है।जय माता की सेवक संघ के पदाधिकारीगण भक्तों की सेवा में लगे रहते हैं चंदू मित्तल,शिव कुमार बडकऊ, चिंटू अग्रवाल,राम कुमार छोटकऊ, ग़ौरी शंकर कसौधन,विशाल अग्रवाल भाजपा नगर अध्यक्ष,राम सेवक ठेकेदार, गुड्डू भाई, अंकित, विजय सोनी, अन्वी,अनायशा,अलका गुप्ता,राजकुमार, हरदेव कसौधन, सहित अन्य सदस्य गण मौजूद रहते हैं।



