डीएम प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

 

Gonda News

गोंडा, 30 अगस्त 2025।
पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिले के समस्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में छात्रवृत्ति वितरण, इंस्पायर मानक के अंतर्गत पांच विद्यार्थियों का नामांकन, “एक पेड़ मां के नाम” अभियान-2 के तहत 70 पौधों का माताओं के साथ वृक्षारोपण कर इको क्लब फार मिशन लाइफ पोर्टल पर अपलोड करने और वृक्षारोपण में जिओ टैगिंग सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

इसके अलावा स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार में नामांकन, अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक एवं संस्कृत विद्यालयों को प्रोजेक्ट अलंकार योजना के अंतर्गत अनुदान, विद्यालयों में नियमित खेलकूद गतिविधियों का संचालन, स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने और संचारी रोग नियंत्रण जैसे मुद्दों पर जिलाधिकारी ने विशेष बल दिया।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी निर्धारित लक्ष्यों को तय समयावधि में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि विद्यालय केवल शैक्षिक उपलब्धियों तक सीमित न रहें, बल्कि सामाजिक सरोकारों, पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उदाहरण प्रस्तुत करें।

बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. रामचंद्र, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिले के लगभग 200 प्रधानाचार्य/प्रधानाचार्या शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *