माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ अभिनंदन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा। महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज, बेलसर के श्रीराम सभागार में माध्यमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राधा मोहन पांडेय, जिला मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री प्रिय शंकर मिश्रा एवं घनश्याम ओझा, सदस्य जिला कार्यकारिणी डॉ. पदम नाथ पांडेय, रघुनाथ द्विवेदी तथा प्रांतीय प्रतिनिधि एम. एच. अंसारी सहित अन्य पदाधिकारियों का सम्मान किया गया।
समारोह की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह, जिला अध्यक्ष राधा मोहन पांडेय, जिला मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह एवं अन्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इस दौरान विद्यालय की छात्रा कोमल मौर्या ने स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम में आध्यात्मिक भावनाओं का संचार किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य एवं मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि संगठन की ताकत और एकता ही शिक्षकों की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने पदाधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए निरंतर प्रयासरत रहें।
नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष राधा मोहन पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण जैसे मुद्दों के लिए संगठन सदैव संघर्षरत रहेगा। उन्होंने शिक्षकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहने का संकल्प लिया। नवनिर्वाचित जिला मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं संयुक्त शिक्षा निदेशक स्तर पर लंबित शिक्षकों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराया जाएगा। उन्होंने संगठन को शिक्षकों के लिए एक मजबूत कवच के रूप में स्थापित करने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक कुमार ने किया। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया। इस अवसर पर आनंद कुमार पांडेय, सुग्रीव प्रसाद, राकेश कुमार शुक्ला, कन्हैयालाल, सतपाल सिंह, मनीष कुमार सिंह, पंकज सिंह बाबा, सतीश कुमार, चंद्रशेखर, शशि कुमार सिंह, उमेश चंद्र गुप्ता, अमित वर्मा, पवन कुमार गुप्ता, विशाल कुमार वर्मा, देवेंद्र कुमार यादव, रामेश्वर प्रताप सिंह, मोहम्मद यूनुस, सुरेंद्र यादव, महेश प्रताप मिश्र, धीरेंद्र प्रताप सिंह, कुंवर भगवती सिंह, योगेंद्र कुमार तिवारी, राजेश वर्मा सहित विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के माध्यम से शिक्षकों ने अपनी एकजुटता का परिचय दिया और नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए पूर्ण समर्पण का वादा किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *