सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
माध्यमिक शिक्षक संघ ने डीआईओएस दफ्तर के सभागार में किया आयोजन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद गोंडा के तत्वाधान में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के सभागार में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह की अध्यक्षता में शैक्षिक उन्नयन गोष्ठी एवं सेवानिवृत शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल डॉक्टर ओम प्रकाश गुप्ता जबकि विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा डॉ. रामचंद्र तथा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्या स्वदेश मल्होत्रा रही । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ ओम प्रकाश गुप्त ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता एवं समाज के पथ प्रदर्शक होते है। शिक्षा के माध्यम से शिक्षक विद्यार्थियों को संस्कारवान, चरित्रवान बनाते है जो आगे चलकर आदर्श नागरिक बनते है तथा राष्ट्र निर्माण में अग्रणीय भूमिका अदा करते है। इसलिए शिक्षक समाज में पूजनीय और सम्मानित होता है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गोंडा डॉ रामचंद्र ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं। सेवाकाल में रहते हुए वे बच्चों को शिक्षा देते हैं। वहीं सेवानिवृत्ति बाद अपने अनुभवों के आधार पर समाज को नई दिशा देने का काम करते हैं।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि डॉक्टर स्वदेश मल्होत्रा ने कहा कि सेवा काल में आपने अनेक उतार-चढ़ाव देखे होंगे फिर भी आप अपने पथ से विचलित नहीं हुए यही आपकी पूंजी है आगे भी आप राष्ट्र निर्माण में अपना अहम योगदान देते रहें।सभा की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष अजीत सिंह ने सभी शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज निर्माण में शिक्षकों का सर्वाधिक योगदान होता है शिक्षक की भूमिका कभी समाप्त नहीं होती है एक शिक्षक आजीवन ज्ञान की धारा से जुड़े रहते हैं शिक्षक सेवा से निवृत्त हो सकता है परंतु समाज से नहीं। उन्होंने आगे कहा कि शिक्षक को समाज का शिल्पकार कहा जाता है इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी प्रधानाचार्ययों, शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राधामोहन पांडेय ने संगठन के एकता पर बल देते हुए कहा कि संगठन के बल पर ही आज शिक्षक सम्मानजनक वेतन प्राप्त कर रहा है चयन बोर्ड का गठन भी संगठन के बल पर हुआ है। जिला मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि संगठन में आप सभी का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है आगे भी आप संगठन को अपना बल प्रदान करते रहेंगे। प्रधानाचार्य परिषद के अध्यक्ष धर्मवीर सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने छात्रों के भविष्य को आकार देने में महती भूमिका निभाते हैं। प्रधानाचार्य परिषद के जिला मंत्री सहदेव सिंह ने, सेवानिवृत शिक्षकों को आगे आने वाले नए अध्याय के लिए शुभकामना प्रेषित किया। कार्यक्रम को जिला संरक्षक बृजेश द्विवेदी, जिला कोषाध्यक्ष बंशीधर तिवारी आदि ने भी संबोधित किया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अशोक कुमार
ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षक ओंकारनाथ शुक्ला, प्रेम नारायण पांडेय, नरेंद्र कुमार सिंह, ड्रा दिनेश कुमार शुक्ला, चंद्रभान सिंह,गोकर्ण तिवारी, चंद्रधर पांडेय, अशोक कुमार श्रीवास्तव, पूनम मैरिनाथ के साथ- साथ माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य अजीत सिंह आदि को मुख्य अतिथि द्वारा अंग वस्त्र, धार्मिक पुस्तक एवं स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर श्री नारायण तिवारी, प्रतिभा त्रिपाठी, गिरिजा मिश्रा, सुनीता रानी, राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, अखिलेश पांडेय, अफजल अली, रफीउल्लाह, सुभाष चंद्र जायसवाल, श्री सूर्य नारायण तिवारी, अर्जुन प्रताप सिंह, विश्वजीत सिंह, डॉक्टर पदमनाथ पांडेय, अनिल सिंह, राधेश्वर तिवारी, परशुराम तिवारी, प्रिय शंकर मिश्रा, संदीप कुमार, विजय कुमार तिवारी, डॉक्टर यश नंदू, जितेंद्र कुमार सोनी, नवनीत शुक्ला, सुभाष चंद्र जायसवाल, इंद्रजीत सिंह, रंजीत कुमार, डॉक्टर संत शरण तिवारी, सूर्य नारायण शुक्ला, श्री चंद, बंसीलाल सरोज, राकेश कुमार शुक्ला, रघुनाथ द्विवेदी, गिरजा शंकर राव, मोहम्मद यूनुस आदि उपस्थित रहे।



