*प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता*

*सांसद गोण्डा ने दिया खुशहाल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद*

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह विकासखंड बभनजोत परिसर में तहसील मनकापुर के समस्त विकासखण्ड के लाभार्थियों का सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत विवाह कराया गया है। जिसमें 06 अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को इस्लामिक पद्धति द्वारा निकाह कराया गया व 110 जोड़ें को हिन्दू रीति रिवाज से विवाह कराया गया।
उन्होंने बताया है कि मुख्य अतिथि द्वारा वैवाहिक जोड़ों को 10 हजार रूपये का सामान (डिनर सेट, साड़ी 02 सेट, पैन्ट – शर्ट का कपड़ा 01 सेट, ट्राली बैग, दीवाल घडी, प्रेशर कूकर, चांदी की पायल बिछिया) उपहार स्वरूप भेट करते हुए कहा कि धनाभाव के कारण अब किसी गरीब लड़की के हाथ पीले होने से नहीं बचेगें तथा 116 जोड़ों को सामूहिक विवाह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके साथ ही सभी नवविवाहित जोड़ों को विवाहोपरांत उनके खाते में 35 हजार की धनराशि सरकार द्वारा दी जाती है।
सांसद गोण्डा श्री कीर्ति वर्धन सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी ने सभी जोड़ों को वैवाहिक जीवन की शुभ कामनायें देते हुए कहा कि यह योजना सरकार की बहुत अच्छी योजना है। अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए। विवाहित जोडों एवं उनके साथ आये रिश्तेदारों के लिए स्वादिष्ट भोजन एवं मिठाई व जलपान भी कराया गया है। साथ में यह भी अवगत कराना है कि तहसील तरबगंज के समस्त विकासखंडों का 29 जनवरी को नवाबगंज सामूहिक विवाह कार्यक्रम न्यू मैरिज हाल में कराया जाना प्रस्तावित है।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, खण्डविकास अधिकारी बभनजोत, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण बभनजोत, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बभनजोत सहित संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *