रायल पैराडाइज गोण्डा में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन*
*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्रा एवं विधायक सदर प्रतीक भूषण सिंह, डीएम नेहा शर्मा, सीडीओ अंकिता जैन ने नव दंपतियों को दिया आशीर्वाद
 विवाह कार्यक्रम में 567 जोड़ों ने खाईं जन्मों जन्म तक साथ रहने की कसमें
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News
गोण्डा, 09 मार्च 2025। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत रविवार को रायल पैराडाइज, गोण्डा में भव्य सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर जिले भर से आए कुल 753 पंजीकृत जोड़ों में से 567 जोड़ों का विवाह विधिवत संपन्न कराया गया। इनमें 521 जोड़ों का विवाह हिंदू रीति-रिवाज से हुआ, जबकि 46 जोड़ों का निकाह इस्लामिक परंपराओं के अनुसार मौलवी साहिबे आलम द्वारा कराया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह, जिलाधिकारी नेहा शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन और सांसद/केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र ने उपस्थित रहकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना की।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जोड़े के विवाह पर ₹51,000 का खर्च वहन किया जाता है। इसमें ₹10,000 की उपहार सामग्री—चांदी की पायल-बिछिया, स्टील का डिनर सेट, प्रेशर कुकर, दूल्हा-दुल्हन के कपड़े, दीवार घड़ी और सौंदर्य प्रसाधन किट शामिल हैं। विवाह के बाद कन्या के बैंक खाते में ₹35,000 की धनराशि सीधे हस्तांतरित की जाती है, जबकि ₹6,000 आयोजन पर खर्च किए जाते हैं।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम की सफल व सुचारू व्यवस्था के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए। मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन के निर्देशन में विद्युत व्यवस्था की निगरानी अधिशाषी अभियंता (विद्युत) को सौंपी गई थी, भोजन की गुणवत्ता की जांच खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के अधिकारियों ने की, टेेंट और सुरक्षा व्यवस्था पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की देखरेख में रही। उपहार सामग्री की गुणवत्ता जांचने के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की गई।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सराहना करते हुए इसे गरीब परिवारों के लिए वरदान बताया। उन्होंने कहा कि सरकार गरीब बेटियों की शादी में कोई कसर नहीं छोड़ेगी, चाहे वे किसी भी जाति या धर्म की हों।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सदर अशोक कुमार गुप्ता, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी आनंद कुमार राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश चौधरी, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला मत्स्य अधिकारी इंद्रजीत सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी वंदना पांडेय सहित सभी विकासखंडों के खंड विकास अधिकारी एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के इस सफल आयोजन ने कई गरीब परिवारों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी और नवविवाहितों के लिए एक नई जिंदगी की शुरुआत का मार्ग प्रशस्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *