प्रदीप मिश्रा वरिष्ठ संवाददाता
Gonda News ::
झंझरी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत चकसड़ में तैनात सफाई कर्मचारी महेश्वरी का आकस्मिक निधन हो गया था माहेश्वरी के परिवार में दो लड़के व दो लड़की है माहेश्वरी के आकस्मिक निधन पर जिला संगठन के निर्देशानुसार झंझरी विकासखंड के सफाई कर्मचारियों के द्वारा सहायता राशि एकत्रित कर जिला संगठन के माध्यम से विभाग के मुखिया जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय व सहायक विकास अधिकारी पंचायत झंझरी व संघ के जिलाध्यक्ष राघवेंद्र तिवारी के हाथों से मृतक की पत्नी को 72000 की सहायता राशि प्रदान की गई जिला पंचायत राज अधिकारी महोदय ने अस्वस्थ किया कि मृतक के परिवार को जल्द से जल्द मृतक आश्रित नौकरी दी जाएगी व समस्त भावनाओं का भुगतान किया जाएगा जिससे मृतक के परिवार की रोजी-रोटी चल सके इस मौके पर जिला महामंत्री शिवराम शुक्ला, ब्लॉक अध्यक्ष झंझरी पंकज कुमार महामंत्री हरीश मिश्रा, ब्लॉक कोषाध्यक्ष छठी राम वर्मा वरिष्ठ कर्मचारी नेता संतोष मिश्रा, राजेश सिंह, त्रिवेणी सिंह, देवता, राम बिहारी, अकील, चंद्र प्रकाश, संजय सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।



