*मेडिकल कॉलेज ने जिन पदों पर भर्ती भी नहीं निकाली उन पदों के लिए वसूली की आई शिकायत
🔴 *नौकरी दिलाने को लेकर अवैध वसूली से दूर रहे आमजन*
🟣 *भर्ती के नाम पर अवैध वसूली की शिकायतों पर प्रधानाचार्य ने अपनाया कड़ा रुख *
🟠 *प्रलोभन देकर नौकरी दिलाने वाले व्यक्तियों से दूर रहें आमजन*
*प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता
Gonda News :
– स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय गोण्डा के प्रधानाचार्य प्रो धनंजय कोटास्थाने ने चिकित्सा महाविद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर असामाजिक तत्वों द्वारा की जा रही अवैध वसूली के प्रति लोगों को सचेत रहने को कहा है। उन्होंने बताया है कि चिकित्सा महाविद्यालय एवं अधीन चिकित्सालय के विभिन्न पदों पर भर्ती करने का नाम पर बाहरी व्यक्तियों द्वारा चिकित्सा महाविद्यालय के जिम्मेदार व्यक्तियों का नाम लेकर अवैध वसूली की जा रही है जबकि चिकित्सा महाविद्यालय एवं अधीनस्थ चिकित्सालय में चिकित्सा शिक्षकों के अतिरिक्त किसी भी पद का विज्ञापन समाचार पत्रों में प्रकाशित नहीं हुआ है। उन्होंने आमजन को सचेत किया है कि चिकित्सा शिक्षकों के अतिरिक्त किसी भी प्रकार के पदों पर नियुक्ति नहीं की जा रही है। नौकरी दिलाने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले व्यक्तियों के प्रलोभन से जनमानस दूरी बनाएं। भविष्य में यदि किसी पद पर नियुक्ति की जाएगी तो उसका विज्ञापन का प्रकाशन समाचार पत्रों में जरूर कराया जाएगा।



