जिलाधिकारी नेहा शर्मा का मेडिकल कॉलेज दौरा: छात्रों को दिया प्रेरणादायक संदेश
छात्रों से सीधी बातचीत, समस्याओं के समाधान का आश्वासन
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोण्डा, 9 दिसंबर 2024

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गोण्डा स्थित स्वायत्तशासी राज्य मेडिकल कॉलेज का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से खुलकर बातचीत की, उनकी समस्याओं को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। जिलाधिकारी ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “आप देश का भविष्य हैं। आपकी मेहनत और समर्पण समाज के लिए अत्यंत मूल्यवान हैं।”

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शिक्षण कक्षाओं, प्रयोगशालाओं और कॉलेज की अन्य सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षण सामग्री और आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हों। इस मौके पर छात्रों ने अपनी पढ़ाई, कॉलेज की व्यवस्थाओं और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। जिलाधिकारी ने उनकी ऊर्जा और उत्साह की सराहना करते हुए नई तकनीकों और खोजों के प्रति प्रेरित रहने का संदेश दिया।

प्रधानाचार्य डॉ. धनंजय श्रीकान्त कोटस्थानें ने कॉलेज की प्रगति और छात्रों के हित में किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। छात्रों ने जिलाधिकारी के दौरे को प्रेरणादायक बताते हुए कहा कि उनकी बातों ने उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया है।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि छात्रों की चिंताओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा और उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए हरसंभव सहायता का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि “हर परिस्थिति में आगे बढ़ते रहना ही सफलता की कुंजी है।”

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *