मेडिकल कालेज गोंडा के अस्पताल में नई ओपीडी सेवाओं की हुई शुरुआत, सर्जरी ओपीडी स्थानांतरित 
मरीजों को मिलेगी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं की सौगात
आठ मंजिला नई बिल्डिंग में शुरू हुई स्वास्थ्य एवम चिकित्सा सेवायें
प्रदीप मिश्रा, प्रमुख संवाददाता

Gonda News :

गोंडा। जनपदवासियों के लिए चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए एएसएमसी गोंडा से संबद्ध अस्पताल ने अपनी बाह्य रोगी सेवाओं में विस्तार किया है। सोमवार को मेडिकल कॉलेज परिसर में आयोजित समारोह में नई ओपीडी सेवाओं का शुभारंभ किया गया और सर्जरी ओपीडी को अत्याधुनिक नए अस्पताल ब्लॉक भवन में स्थानांतरित कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रोफेसर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल तिवारी, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीएन सिंह, हॉस्पिटल मैनेजर डॉ. दीक्षा द्विवेदी, डॉ. रजनीश सिंह समेत बड़ी संख्या में चिकित्सक, स्टाफ और कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य प्रो. कोटास्थाने ने कहा कि गोंडा और आसपास के जिलों के मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना मेडिकल कॉलेज का प्रमुख लक्ष्य है। नई सेवाओं के शुरू होने से आमजन को राजधानी तक जाने की जरूरत कम होगी और गंभीर रोगों का इलाज स्थानीय स्तर पर ही बेहतर ढंग से हो सकेगा।

नई ओपीडी सेवाओं से बढ़ेगी विशेषज्ञ देखभाल
अस्पताल ने चार नई ओपीडी सेवाएं शुरू की हैं। इसमें ईएनटी (कान, नाक, गला) ओपीडी शामिल है, जहां मरीजों को कान, नाक और गले से संबंधित रोगों का विशेषज्ञ इलाज मिलेगा। पीडियाट्रिक ओपीडी बच्चों की विशेष देखभाल के लिए शुरू की गई है, जिससे बाल रोगियों को समुचित परामर्श और उपचार उपलब्ध होगा। चेस्ट मेडिसिन ओपीडी फेफड़े और श्वसन संबंधी रोगों के मरीजों के लिए लाभकारी होगी, जबकि पीएसी ओपीडी (Pre-Anesthetic Check-up) शल्य चिकित्सा से पूर्व मरीजों की पूरी जांच सुनिश्चित करेगी, जिससे सर्जरी की सुरक्षा और सफलता की संभावना और बढ़ जाएगी।

सर्जरी ओपीडी नए ब्लॉक में स्थानांतरित
सर्जरी ओपीडी को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नए अस्पताल ब्लॉक भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है। यह स्थानांतरण न केवल मरीजों की सुविधा के लिहाज से महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे चिकित्सकों को भी बेहतर कार्य वातावरण मिलेगा। नई इमारत में ओपीडी का संचालन शुरू होने से रोगियों को अधिक व्यवस्थित और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं मिल सकेंगी।

नई बिल्डिंग बनेगी स्वास्थ्य सेवाओं का बड़ा केंद्र
हॉस्पिटल मैनेजर डॉ. दीक्षा द्विवेदी ने जानकारी दी कि वर्तमान चरण में ऑपरेशन योग्य केस देखने के लिए दो ओपीडी सेवाएं शुरू की जा रही हैं। यह सेवाएं महानवमी के दिन 1 अक्टूबर से पूरी तरह चालू हो जाएंगी। उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज परिसर में तैयार की गई आठ मंजिला नई बिल्डिंग 200 बेड की क्षमता वाली है। इसमें मरीजों के लिए सभी आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। अभी आंशिक रूप से सेवाएं शुरू की गई हैं और आगामी महीनों में यह इमारत चरणबद्ध तरीके से स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं के लिए पूरी तरह समर्पित कर दी जाएगी।

डॉ. द्विवेदी ने कहा कि प्राचार्य के दिशा-निर्देशन में सभी जरूरी इंतजाम तेजी से पूरे किए जा रहे हैं, ताकि मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। इस बिल्डिंग में अत्याधुनिक उपकरण, आधुनिक वार्ड और आपातकालीन सेवाओं की भी व्यवस्था की जा रही है।

रोगियों को मिलेगा बड़ा लाभ
नई ओपीडी सेवाओं और सर्जरी ओपीडी के स्थानांतरण से हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा। अब कान, नाक, गला, बाल स्वास्थ्य और छाती संबंधी बीमारियों का इलाज स्थानीय स्तर पर आसानी से संभव होगा। वहीं, शल्य चिकित्सा पूर्व जांच की सुविधा मरीजों की सुरक्षा को और सुदृढ़ बनाएगी।

इस मौके पर मौजूद चिकित्सकों और स्टाफ ने भी खुशी जाहिर की और कहा कि गोंडा जैसे जिले में यह नई शुरुआत स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाई पर ले जाएगी।

एएसएमसी गोंडा अस्पताल ने इस कदम से एक बार फिर यह साबित किया है कि वह मरीजों को बेहतर और आधुनिक चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। नई ओपीडी सेवाओं का संचालन और सर्जरी ओपीडी का स्थानांतरण आने वाले समय में गोंडा मंडल और आसपास के क्षेत्रों के लिए बड़ी राहत साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *